भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली आईपीएल मैच में शनिवार(14मई) को गुजरात लॉयन्स पर पाई जीत के बाद काफी खुश थे। बॉलीवुड वेबसाइट spotboye.com की रिपोर्ट के मुताबिक कोहली ने अपनी जीत का जश्न गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के साथ मनाया। टि्वटर पर विराट कोहली फैंस क्लब ने एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा होटल स्टाफ के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए अकाउंट पर बताया गया है कि दोनों ने बेंगलुरु में जापानी रेस्तरां में साथ में डिनर किया।

IPL से पहले अनुष्‍का के साथ Late Night Dinner पर गए विराट, बाद में कार तक छोड़ने भी आए

विराट ने इस मैच में इस आईपीएल सीजन की अपनी तीसरी सेंचूरी लगाई थी। इसके साथ ही उन्होंने आरसीबी टीम को लीड करते हुए सुरेश रैना की लॉयन्स पर जीत हासिल की। बताया जा रहा है कि मैच के बाद अनुष्का और विराट शहर के मशहूर जापानी रेस्तरां ईडीओ में डीनर पर गए। तस्वीर में दोनों होटल स्टाफ के साथ खुश नजर आ रहे हैं।

अनुष्का ने किया खुलासा, फिलहाल क्यों विराट से शादी नहीं करना चाहती हैं?

जानें, विराट का अनुष्का संग कैसा रहा अब तक का सफर

विराट आगे, रिकॉर्ड पीछे: IPL सीजन में सबसे ज्‍यादा रन, सबसे ज्‍यादा शतक