Ranveer Singh And Shikhar Dhawan: मशहूर बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और क्रिकेटर शिखर धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो को शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में गब्बर शिखर धवन एक्टर रणवीर सिंह के साथ उनकी फिल्म पद्मावत के एक गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। पद्मावत फिल्म का गाना खलीबली पर दोनों दिग्गज इसके सिग्नेचर स्टेप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस डासिंग वीडियो को शेयर करते हुए शिखर धवन ने लिखा, खूब जमेगा रंग जब हो गब्बर और खिलजी संग! दोनों हम एक-दूसरे की मूव्स सीख रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में दोनों स्टार भांगड़ा पर डांस करते हुए दिख रहे हैं। दोनों काफी एनर्जेटिक लग रहे हैं। रणवीर ने जहां पूरे ब्लैक कपड़े में नजर आ रहे हैं वहीं शिखर धवन व्हाइट शर्ट में दिख रहे हैं। डांस में दोनों की काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली।
बता दें रणवीर सिंह क्रिकेट को लेकर एक फिल्म कर रहे हैं। यह फिल्म 1983 की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप पर आधारित होगी। फिल्म में रणवीर सिंह मशहूर क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगें जिसकी तैयारी वो जोरों शोरों से कर रहे हैं। इस फिल्म को डायरेक्ट मशहूर फिल्म निर्देशक कबीर खान कर रहे हैं। हाल ही में रणवीर ने फिल्म की पूरी स्टरा कास्ट के साथ क्रिकेट के दिग्गजों के साथ ट्रेनिंग ली है। रणवीर फिल्म 83 की पूरी टीम के साथ धर्मशाला में ट्रेनिंग वर्कशॉप पूरा किया है। वहीं इस फिल्म को पहले संजय पूरण सिंह डायरेक्ट करने वाले थे और रणवीर की जगह रणदीप हुड्डा लीड रोल में नजर आने वाले थे। कपिल देव के लुक में रणदीप हुड्डा की एक तस्वीर भी वायरल हुई थी जिसमें वे हूबहू कपिल देव की तरह लग रहे थे। लेकिन बाद में संजय ने इसे करने से मना कर दिया। फिर कबीर खान को एप्रोच किया गया और हुड्डा की जगह रणवीर सिंह की इस फिल्म में इंट्री हुई। इस फिल्म को 10 अप्रैल 2020 को रिलीज किया जाएगा।
