साल 2004 में अपनी एलबम ‘जल परी’ से आतिफ असलम ने गायकी का ऐसा जादू बिखेरा था कि उनकी पहली ही एलबम हिट साबित हुई थी। इसके बाद उन्होंने ‘दूरी’ और ‘मेरी क हानी’ टाइटल से दो और एलबम रिलीज की। 3 सालों के अंदर आतिफ बॉलीवुड में मशहूर हो गए। बॉलीवुड में अलावा आतिफ ने अमरीकन फिल्म ‘मैन पुश कार्ट’ के लिए भी 3 सॉन्ग गाए। इंटरनेशनल अवॉर्ड के साथ ही उन्हें काफी सराहना भी मिली। वहीं लंबे वक्त बाद सलमान खान के साथ काम करने का सपना भी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के साथ पूरा हो गया। लेकिन आतिफ असलम वो सपना जो उन्होंने बचपन में देखा और सिंगिग से पहले उसी को पहला प्यार माना आज तक पूरा नहीं हुआ। आइए बताते हैं आखिर क्या है आतिफ का वो सपना।

Ready for exclusive images ?? Will be sharing 5 more today #atifaslam #newsong #aadeez

A post shared by Atif Aslam (@atifaslam) on 

अपनी आवाज के जादू से लोगों को मदहोश कर देने वाले पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम का जन्म 12 मार्च, 1983 को हुआ था। साल 2005 में ‘जहर’ फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले आतिफ असलम आज परिचय के मोहताज नहीं हैं। आतिफ ने कई सारे हिंदी फिल्म के अभिनेताओं के लिए गाने गाये हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उनका पहला प्यार सिंगिग नहीं बल्कि क्रिकेटर बनना था। वे क्रिकेटर बन देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते थे।

बता दें कि आतिफ मशहूर सिंगर और एक्टर बनने से पहले तेज गेंदबाज थे। वे अंडर 19 क्रिकेट टीम ट्रायल में भी चुने गए थे। एक वक्त ऎसा था जब आतिफ अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए ट्रेनिंग ले रहे थे। लेकिन शायद उनकी किस्मत में कुछ और लिखा था। उन्होंने कॉलेज के दिनों में अपना पहला गाना ‘आदत’ रिकॉर्ड किया। ये जल्द ही इंटरनेट पर वायरल हो गया और आतिफ घर-घर में जाना-माना नाम बन गए।

सिंगिंग के साथ-साथ आतिफ ने एक्टिंग की तरफ रूख किया। वे 2011 में पाकिस्तानी फिल्म ‘बोल’ में नजर आएं। इसके अलावा वे अपने गानों में भी स्पेशल एपीरियंस करते नजर आते रहे हैं। आतिफ ने 29 मार्च, 2013 को 12 साल तक चले लंबे अफेयर के बाद गर्लफ्रेंड सारा से शादी कर ली थी।