करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू की फिल्म ‘क्रू’ को सिनेमाघरों में 29 मार्च को रिलीज किया गया। फिल्म ने पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई की और दुनियाभर में 20.07 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की। करीब 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दूसरे दिन भी अच्छा खासा बिजनेस किया है। मूवी को क्रिटिक्स की ओर से शानदार रिस्पांस मिला है। इसी बीच इसे वीकेंड का फायदा भी मिलता नजर आ रहा है। ऐसे में चलिए बताते हैं फिल्म ने दूसरे दिन कितना कलेक्शन किया है।
कृति सेनन, करीना कपूर और तब्बू की फिल्म ‘क्रू’ को ऑडियंस ने फुल एंटरटेनिंग बताया है। इसमें तीनों एक्ट्रेस ने शानदार अभिनय किया है और सभी का दिल जीत लिया है। मूवी की कहानी की खूब तारीफ हो रही है। ऐसे में इसकी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर नजर डालें तो फिल्म ने पहले दिन भारत में 10.28 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं दूसरे दिन यानी कि पहले शनिवार की कमाई का भी आंकड़ा सामने आ गया है। इसने 10.87 करोड़ का कारोबार किया है।
करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म ‘क्रू’ के शनिवार के कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ गई है। सामने आए ताजा आंकड़ों की माने तो फिल्म ने दो दिन में दुनियाभर में 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अपने पहले शनिवार को फिल्म ने 21.06 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके बाद इसका टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 41.13 करोड़ हो गया है। करीब 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दो दिन में ही ताबड़तोड़ बिजनेस कर लिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पहले हफ्ते ही फिल्म बजट से ज्यादा कर सकती है।
बहरहाल, अगर ‘क्रू’ की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें करीना, तब्बू और कृति के अलावा कपिल शर्मा, पंजाबी एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ राजेश शर्मा, सास्वत चटर्जी भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया है। वहीं, एकता कपूर, रिया कपूर, अनिल कपूर और दिग्विजय पुरोहित ने मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस किया है। अब अगर फिल्म की कहानी की बात की जाए तो इसमें एयरलाइन्स के काले सच को दिखाया गया है, जिसे विजय माल्या के फ्रॉड से जोड़ा गया है।
