Crazxy Film Review: गिरीश कोहली द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘क्रेजी’ आज यानी 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस मूवी में सोहम शाह लीड रोल में नजर आए हैं। इससे पहले एक्टर को ‘तुम्बाड’ में देखा गया था, जहां लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया था। ऐसे में अब हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि उनकी मूवी ‘क्रेजी’ कैसी होने वाली है। तो आपको बता दें कि क्रिटिक्स ने फिल्म को लेकर अपने रिव्यू शेयर करने शुरू कर दिए हैं। चलिए जानते हैं कि कैसी है सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजी’।
क्रिटिक्स ने शेयर किया अपना रिव्यू
सोहम शाह स्टारर फिल्म ‘क्रेजी’ लगभग 90 मिनट की फिल्म है। इसमें आपको काफी कुछ देखने को मिलता है। क्रिटिक्स राजीव विजयकर ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा है कि ये मूवी ‘तुम्बाड’ से भी ज्यादा अच्छी है। वहीं, सुमित कडेल ने ‘क्रेजी’ का रिव्यू शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि समय मिले तो फिल्म जरूर देख के आना। सोहम शाह ने गिरीश कोहली की सस्पेंस थ्रिलर क्रेजी में शानदार अभिनय किया है।
यह सिर्फ एक ऐसी फिल्म नहीं है, जो आपको बांधे रखती है, यह आपको इतनी गहराई से खींचती है कि आप सांस लेना भूल जाते हैं। मनोरंजक कहानी, शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक और अच्छी सिनेमैटोग्राफी इस फिल्म को देखने लायक बनाती है।
कोमल नाहटा ने लिखा कि जब निर्माता-अभिनेता सोहम शाह ने हाल ही में कहा कि वे कुछ ऐसा बनाने के लिए तैयार हैं जो रूटीन से अलग हो, तो मुझे उनके इरादे की गंभीरता का अंदाजा नहीं था। लेकिन उनकी नई फिल्म ‘क्रेजी’ देखने के बाद, आपको एहसास होता है कि इस आदमी में कुछ अलग करने का साहस है।
रमेश बाला ने लिखा कि सोहम शाह ने ओरिजनल और बिल्कुल फ्रेश कंटेंट देने का कोड क्रैक किया है। ये मूवी बेहतरीन म्यूजिक, ट्विस्ट, रोमांच और बेजोड़ प्रदर्शन के साथ देखने लायक है। गिरीश कोहली द्वारा बहुत अच्छी तरह से निर्देशित।
सीट से बांधे रखेगी ‘क्रेजी’
इस मूवी की कहानी की बात करें, ये एक डॉक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे किसी को 5 रुपये करोड़ देने हैं। इतने में उसे फोन आता है कि उसकी बेटी को किडनैप कर लिया गया है और किडनैपर ने भी 5 करोड़ की मांग की है। इसी कहानी को 90 मिनट तक दिखाया गया है, जो आपको आखिरी तक बांधे रखेगी।