कोरोनावायरस की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच देश भर में कोविड वैक्सीनेशन का प्रोग्राम चल रहा है। इसी बीच कई राज्यों से लगातार वैक्सीन की कमी की खबरें आ रही हैं। वैक्सीन की कमी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी अक्सर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा है कि जुमले हैं वैक्सीन नहीं। कांग्रेस के इसी बयान को लेकर मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल गांधी पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर दी जिसके बाद राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करने लगे।
इंडिया टीवी के डिबेट शो, ‘कुरुक्षेत्र’ में दोनों ही मंत्री एक-दूसरे से भिड़ गए। शो के एंकर सौरभ शर्मा ने बीजेपी मंत्री से सवाल किया कि देश में वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया धीमी क्यों हो रही है? जवाब में विश्वास सारंग ने कहा, ‘आज हमने 3 लाख 70 हज़ार लोगों को वैक्सीन लगाई है। इस देश में वैक्सीन के निर्माण की अपनी एक सीमा है। जून में पूरे देश में 11 करोड़ आपूर्ति हुई और अब जुलाई में 13 करोड़ हो रही है।’
उन्होंने कांग्रेस मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘राजस्थान के मंत्री जी इधर उधर की गलियां ढूंढ-ढूंढ कर बातें कर रहे हैं। यदि हम वैक्सीन के मामले में शीर्ष राज्यों की बात करें तो उसमें राजस्थान का नंबर भी आता है। फिर ये वैक्सीन कहां से आई? क्या राजस्थान सरकार ने उत्पादित कर ली या इटली से राहुल गांधी की नानी के यहां से आ गईं?’
क्या राजस्थान में वैक्सीन राहुल गांधी की नानी के यहां से आई है : @VishvasSarang#Kurukshetra with @journosaurav @indiatvnews
IndiaTV LIVE at: https://t.co/scQpJFzIgX pic.twitter.com/u0zabqYomb
— India TV (@indiatvnews) July 14, 2021
उनकी इस टिप्पणी पर मंत्री प्रताप सिंह भड़क गए और बोले, ‘नहीं, मोदी जी अपने घर से लाए हैं। राहुल गांधी की चिंता मत करो, मोदी जी की चिंता करो। पूरा देश चिल्ला रहा है। ये गंदी भाषा में जो बात करते हो, आपके मुंह से शोभा नहीं देता। मोदी जी की नानी के यहां से आई या आपकी नानी लेकर आईं? उनका बता दो न?’
विश्वास सारंग ने कांग्रेस मंत्री की बातों को काटते हुए कहा, ‘अरे भाई, आप तारीफ न करो तो बुराई तो मत करो। आप तारीफ नहीं कर सकते मोदी जी की, मुझे मालूम है। आपको मंत्री बने रहना है राजस्थान में।’