देश में कोविड 19 की स्थिति भयावह हो गई है। केंद्र सरकार की कोरोना से निपटने की स्थिति पर सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि पिछले कई दिनों से ऑक्सीजन की कमी से कोरोना संक्रमित मरीज मर रहे हैं लेकिन अब तक मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई अस्पतालों में पर्याप्त नहीं हो पाई है। लोग दवाईयों, आईसीयू बेड्स, डॉक्टर न मिलने के कारण मर रहे हैं। इसी मसले पर वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भारत को बदलने की बात करते- करते इस बुरे हालात में पहुंचा दिया गया है।
पुण्य प्रसून बाजपेयी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, ‘भाई साहब, मेरा भारत बदल रहा है कहते- कहते आपने भारत को किस हाल में पहुंचा दिया।’ पत्रकार के इस ट्वीट पर यूजर्स भी खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रियाज नाम से एक यूजर ने लिखा, ‘ वो अपराधी है, सारी दुनिया जानती थी। दोषी तो वो हैं जिन्होंने उसे देश सौंप दिया। अब दीप नहीं लाशें जलाओ, अब थाली नहीं छाती पीटो।’
रानी गुप्ता नाम की एक यूजर ने सरकार के प्रति अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, ‘अच्छे दिन की आस में, देश बदल गया लाश में।’ सोहराब नाम से एक यूजर लिखते हैं, ‘नहीं चाहिए अच्छे दिन बस जो बीमार हैं, उनके लिए ऑक्सीजन उपलब्ध करा दो और दवा पर टैक्स कम कर दो, बहुत मेहरबानी होगी।’
भाई साहेब…
‘मेरा भारत बदल रहा है’ कहते कहते आपने
भारत को किस हाल में पहुँचा दिया…— punya prasun bajpai (@ppbajpai) April 24, 2021
अंशुल यादव नाम से एक यूजर ने पत्रकार को जवाब दिया, ‘दिन में मंत्री बनकर 2 लाख लोगों की रैली में प्रचार और शाम को प्रधानमंत्री बनकर 2 गज दूरी का उपदेश। दोस्तों भारत की जनता को जितना मूर्ख बनाया जाता है इतना तो विश्व में कहीं नहीं।’ लल्लन पांडे नाम से एक यूजर ने लिखा, ‘बदलने को कहा था बदल दिया। भारत का नाम भर रह गया है बाकी ढांचा तो अंदर बाहर से बदल गया है। न जनता की सेवा रही, न सुरक्षा, न सुविधा, न कुछ सरकारी रहा।’
राजीव नाम के यूजर ने केंद्र की बीजेपी सरकार को लताड़ते हुए लिखा, ‘न ऐसा भारत चाहिए और न ही ऐसे भारत बनाने वाले। हे राम! जय श्री राम की आड़ में देशवासियों को राम नाम सत्य है करने के लिए विवश कर दिया।’
बहरहाल, भारत में कोरोना संक्रमण के हर रोज रिकॉर्ड मामले दर्ज हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 3 लाख 49 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं और 2,767 मरीजों की मौत हुई है। भारत की बदहाल स्थिति को देखते हुए अमेरिका ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने भी कहा है कि इस मुश्किल वक्त में हम भारत के साथ हैं।