Country Of Blind, Hina Khan: इंडियन टेलीविजन की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हिना खान अब जल्द ही फिल्मी दुनिया में भी डेब्यू करने जा रही हैं। हिना एक इंडो हॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली हैं। इसके चलते हिना खान का फर्स्ट लुक सामने आया है। फिल्म Country Of Blind से हिना खान सिनेमा की दुनिया में कदम रख रही हैं। तस्वीर में हिना खान झील जैसी आंखों के साथ दिखाई दे रही हैं। फोटो में हिना खान बदली-बदली सी नजर आ रही हैं। हिना खान की अपकमिंग फिल्म Country Of Blind एचजी वेल्स की किताब पर आधारित है।
खबरें हैं कि हिना खान के पास बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए भी फिल्मों के ऑप्शन्स थे। लेकिन उन्हें एक्सेप्ट न करते हुए हिना खान ने अमेरिकन फिल्म से डेब्यू करने का मन बनाया। इसी के साथ ही हिना खान की ये तस्वीर सामने आई है जिससे जाहिर होता है कि इस इंडो-हॉलीवुड फिल्म में हिना खान कैसी दिखाई देंगी। देखें तस्वीर:-
इस लुक में हिना किसी सोच में गुम नजर आ रही हैं। फिल्म में हिना का किरदार एक ऐसी लड़की का होगा, जिसे ठीक से दिखाई नहीं देता। इस रोल के लिए हिना खान ने काफी मेहनत की है। इतना ही नहीं हिना ने ब्लाइंड स्कूल जाकर वर्कशॉप्स भी की हैं। हिना ऐसी ही फिल्म के इंतजार में थीं जो कि उनके टैलेंट को शोकेस कर सके। ऐसे में अब हिना को उनकी मनचाही डेब्यू फिल्म मिल गई है।
हिना खान ने लंबी दूरी तय कर ये मुकाम हासिल किया है। हिना खान तब सुर्खियों में आ गई थीं जब वह बिग बॉस सीजन 11 में एंटर हुई थीं। शो में हिना खान को फैंस ने खूब पसंद किया था। तो वहीं उन्हें ट्रोल करने वालों की भी कमी नहीं थी।
हिना खान को इंडो हॉलीवुड फिल्म में काम मिलने की खबर जानकर ही उनके फैंस बेहद खुश हैं और हिना को बेस्टविशिज दे रहे हैं।
