Coronavirus: टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत इस वक्त बिहार के एक छोटे से गांव में हैं। देश में लॉकडाउन के चलते एक्ट्रेस ने खुद को Quarantine कर लिया है। रतन राजपूत ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस बताती हैं – ‘यहां न खिड़की है न दरवाजे न ही बाथरूम। एक्ट्रेस ने बताया कि वह एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में यहां आई थीं। लेकिन देश में लॉकडाउन होने की वजह से अब वह उसी गांव में रह गईं। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वह यहां अपने सारे काम खुद ही कर रही हैं। कपड़े धोना, बर्तन धोना आदि सारे काम रतन खुद ही कर रही हैं।’
एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि- ‘लंबे समय से लोग मुझसे पूछ रहे थे कि मैं कहा हूं। मैं सोचा कि बता हूं। ये कोई विदेश नहीं एक छोटा सा गांव हैं जहां मैंने खुद को आइसोलेट किया हुआ है।’
उन्होंने आगे कहा- ‘वजह बताने का एक मात्र कारण ये है कि मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से लोगों कि प्रिविसी खराब हो। हो सकता है कि मेरे यहां होने कि वजह से लोग मुझसे मिलना चाहें या बात करना चाहें। क्योंकि छोटा सा गांव हैं यहां आइसोलेशन को इतनी तवज्जो नहीं दी जा रही।‘
एक्ट्रेस बताती हैं कि- उनका गांव 4 से 5 घंटे की दूरी में पर ही है। लेकिन वह इस बीमारी देखते हुए पूरे अहतियात बरत रही हैं। एक्ट्रेस कहती हैं-‘मैं चाहती तो यहां से बाहर जुगाड़ लगा कर जा सकती थी।लेकिन मेरे दिमाग में पहला थॉट आया कि अगर मैं ऐसा करूंगी तो किसी दूसरे को क्या सलाह दूंगी। ऐसे में मैंने यहीं रहने का फैसला किया।’