Sonu Sood: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद महामारी कोरोना वायरस और लॉक डाउन के बीच कुछ लोगों को राहत देने की कोशिश में जुटे नजर आए। देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन 3.0 चल रहा है। वहीं कई ऐसे लोग हैं जो जिस जगह पर हैं वह वहीं फंस गए। ऐसे लोगों की मदद के लिए सोनू सूद ने एक सराहनीय कदम उठाया और लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए अपनी तरफ से कोशिशें कीं।
सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम किया औऱ अपनी मौजूदगी में रवाना किया। ताकि वह प्रवासी लॉकडाउन में अपने अपने घर जा सकें। ज्ञात हो पिछले कुछ वक्त से ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं जो दिल दहला देने वाली थीं। तस्वीरों में लोग अलग अलग जगहों पर पैदल ही 1400 किलो मीटर तक की यात्रा तक करते हुए अपने-अपने घरों की तरफ जाते दिख रहे थे।
बिना कुछ खाए पिए कई लोग यात्रा के बीच बेहोश, तो कुछ मरने जैसी हालत में भी दिखे। इतना ही नहीं कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया तो कुछ घर पहुंचे तो, लेकिन आखिरी सांस लेने के लिए। अब ऐसे हालातों में सोनू सूद ने प्रवासियों की मदद करने का साहस दिखाया। सोशल मीडिया पर सोनू सूद की कई तस्वीरें औऱ वीडियोज वायरल हो रहे हैं। फैंस इनपर कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वाह इसे कहते हैं हीरोपंती, तो किसी ने कहा- देश के असली हीरो हैं आप सर।
कोई बोला- सोनू सूद सर आपने क्या किया है इसका अंदाजा आपको खुद नहीं होगा शायद, भगवान आपको खुश रखे। तो किसी ने कहा- देश की सेवा ऐसे की जाती है। इधर पीएम मोदी के केयर फंड में सब डाल रहे हो, कोई लेखा जोखा नहीं है!
तो किसी ने कहा- पता नहीं पीएम का पैसा किस राहत कार्य़ में लग रहा है, सोनू सूद को देखिए किसी पीएम फंड की जरूरत नहीं पड़ी इन्हें। एक ने कहा- जिन्हें काम करना होता है वह किसी के मोहताज नहीं होते, वो तो बस कर देते हैं, सेल्यूट सोनू सर।
