Javed Akhtar: देश में कोरोना का प्रकोप जारी है। हर जगह कोरोना वायरस से जंग लड़ी जा रही है। लॉकडाउन को एक्सटेंड कर के कोरोना को फैलने से रोकने की कोशिश की जा रही है। दिल्ली मुंबई जैसे बड़े शहरों में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस पाए जा रहे हैं। ऐसे में यहां टेस्ट की प्रक्रिया को और मजबूत किया जा रहा है। इस बीच बॉलीवुड लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने मुंबई BMC की तारीफ अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से की।
जावेद ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बीएमसी, मुंबई की तारीफ करते हुए लिखा कि देश के अन्य शहरों से कहीं ज्यादा टेस्ट बीएमसी कर रही है। बीएमसी बेहद अच्छे तरीके से प्रदर्शन करते हुए इस विपदा से लड़ रही है औऱ ट्रीटमेंट कर रही है। इस ट्वीट को देख कर कई लोग जावेद अख्तर को ट्रोल करने की कोशिश करते दिखे।
जावेद ने कहा- ‘हेट्स ऑफ, बीएमसी, मुंबई.. आपने देश के बाकी शहरों के मुकाबले सबसे ज्यादा टेस्ट किए हैं। हाई नंबर ऑफ टेस्ट। इसके बाद आपने कोरोना को पछाड़ने के लिए उपचार भी तेजी से शुरू किए हैं। ये कोरोना को हराने के लिए बहुत कारगर साबित होगा। थैंक यू बीएमसी।’
Hats off to BMC 0f Mumbai . They have taken more tests than any other city or even any other state of India Highest number of test that is why highest number of positives who are immediately sent the treatment That is most effective of fighting and defeating corona. Thank you BMC
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) April 16, 2020
जावेद के इस ट्वीट पर किसी ने तंज कंसते हुए कहा- ‘अब आपको डर तो नहीं लग रहा ना?’ एक यूजर ने भड़कते हुए कहा- ‘आ गए फूफा अपने मालिक का बख़ान करने। इसको पैसे के साथ अगर एक खम्बा भी दिया होता तो यह सीधा बोल देते कि महाराष्ट्र में कोरोना का कोई केस है ही नहीं, सब ठीक हो गए।’
तो कोई बोला- ‘इन्हें तो बस पैसे से मतलब है।’ एक बोलता- ‘चाचा, खाली बैठे हो तो इसका मतलब ये नही की कुछ भी लिखो !’ ‘अब ये बुढ़ापे में फिल्मों की कहानी और गाने छोड़कर महाराष्ट्र सरकार के लिए ट्वीट लिख रहें हैं । वैसें इस tweet के लिए कितना मिला?’