Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दस्तक के बीच अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अनुपम खेर लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए हाथ मिलाने की जगह ‘नमस्ते’ कहकर अभिवादन करने की सलाह देते दिख रहे हैं। अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘मुझसे तमाम लोगों ने कहा कि कोरोना वायरस के इंफेक्शन के बचने के लिए लगातार हाथ धोते रहें। वो तो मैं हमेशा ही करता हूं। लेकिन मैं लोगों को एक और सुझाव देना चाहता हूं, वो ये कि ‘नमस्ते’ कहकर अभिवादन करने की परंपरा भारत में सदियों पुरानी है और इसकी जरूरत भी है।’

अनुपम खेर ने कहा कि, ‘अभिवादवन का ये तरीका हाइजेनिक और फ्रेंडली दोनों है और आपके अंदर ऊर्जा का संचार भी करता है’। वीडियो में अनुपम खेर कहते हैं, ‘दुनिया भर में कोरोना वायरस के खौफ के बीच मुझे लगता है कि एक-दूसरे का अभिवादन करने का सबसे बेहतर तरीका हाथ मिलाने की जगह नमस्ते कहना है। भारत में अभिवादन का ये पारंपरिक तरीका भी है। इससे आप संक्रमण से बच सकते हैं। मुझे लगता है कि कुछ समय तक इसी तरह से एक-दूसरे का अभिवादन करें। आपको बता दें कि कोरोना वायरस भारत में भी तेजी से पैर पसार रहा है। देश भर में अब तक इस वायरस से संक्रमित कुल 5 मरीज सामने आ चुके हैं।

एक दिन पहले ही दो मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। एक मरीज दिल्ली और दूसरा तेलंगाना का रहने वाला है। दोनों मरीजों की बारीकी से निगरानी की जा रही है। केंद्र सरकार का कहना है कि इस वायरस से निपटने के लिए हरसंभव इंतजाम किये जा रहे हैं। संदिग्धों की स्क्रीनिंग की जा रही है। अस्पतालों को अलर्ट भी रखा गया है। बता दें कि इस वायरस का प्रकोप चीन से शुरू हुआ और अब इसने धीरे-धीरे लगभग पूरी दुनिया को अपनी जद में ले लिया है।

आज ही खबर आई थी कि एक्ट्रेस दीपिका दापुकोण ने कोरोना वायरस के खौफ के चलते अपना फ्रांस दौरा रद्द कर दिया है। दीपिका को पेरिस फैशन वीक में शामिल होना था, लेकिन उन्होंने अपनी ट्रिप कैंसिल कर दी है। फ्रांस भी इस वायरस की चपेट में है।