नाचे आलिया

भले ही करण जौहर द्वारा आलिया को लेकर बनाई जा रही फिल्म ‘तख्त’ को डिब्बे में बंद करने की खबरें हों। आलिया के पास अमिताभ रणवीर कपूर की ‘ब्रम्हास्त्र’ और ‘बाहुबली’ वाले राजमौली की ‘आरआरआर’ के अलावा संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ है। भंसाली की फिल्में हीरोइनों का दर्जा ऊपर उठाती रही हैं। ऐश्वर्या और दीपिका इसकी उदाहरण हैं। फिलहाल आलिया जी जान से ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए एक नहीं दो-दो गानों की डांस प्रैक्टिस कर रही हैं। यह फिल्म ऐसी युवती की कहानी है, जिसे उसका प्रेमी मुंबई के एक कोठे पर बेच देता है। बाद में वह कई कोठों की मालिकन बनती है। इस फिल्म की शुरुआत तो भंसाली ने प्रियंका चोपड़ा के साथ की थी, मगर बिल्ली रास्ता काट गई। प्रियंका फिल्म से बाहर हुई और बागडोर आलिया भट्ट को सौंप दी गई। बहरहाल, आलिया जिन दो गानों की प्रैक्टिस कर रही, उनमें से एक में खांटी भंसाली स्टाइल की भव्यता होगी और बैकग्राउंड में दो सौ डांसर नजर आएंगे।

‘चाणक्य’ अजय

कोरोना अधमरा हो गया है और फिल्मजगत में कामधाम ने गति पकड़ ली है। लिहाजा अजय देवगन ने अपनी फिल्म ‘चाणक्य’ को झाड़फूंक कर बाहर निकाल लिया है। 2018 में उन्होंने ‘चाणक्य’ बनना तय किया था, जिसके निर्देशन की जिम्मेदारी ‘ए वेडनेस्डे’ फेम नीरज पांडे पर डाली गई थी। मगर कोरोना बीच में आ गया तो ‘चाणक्य’ का काम मंदा पड़ गया। उसका ट्रायल चल रहा है। यह देखा जा रहा है कि सिर के सारे बाल उड़ा दिए जाएं और एक लंबी सी चोटी भर रहे तो अजय चाणक्य जैसे लगेंगे या नहीं। इसका मतलब यह नहीं कि किसी हज्जाम को बुलाकर उस्तरा फिरवा कर देखा जा रहा है कि लुक कैसा होगा। वीएफएक्स का जमाना है। अब वह जमाना तो रहा नहीं जब विग-फिग लगा कर काम किया जाए। एक जमाने में बीआर चोपड़ा ने दिलीप कुमार को लेकर ‘चाणक्य चंद्रगुप्त’ शुरू की थी, तब दिलीप कुमार के चाणक्य के लुक के फोटो लोगों को देखने को मिले थे। बहरहाल, ‘चाणक्य’ की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू की जाएगी।

लौटीं शिल्पा शेट्टी

याद कीजिए ‘शूल’ में किया वह एलान जिसमें हीरोइन शिल्पा शेट्टी ने पतली कमर मटका कर, नागिन सी बल खाकर यूपी बिहार लूटने की चेतावनी दी थी। दोनों राज्यों ने चेतावनी गंभीरता से ली और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। 1999 में घोषणा करने वाली हीरोइन कब लूटने आएगी इसका लोगों ने भी कुछेक साल इंतजार किया। फिर ऊब कर पौआ चढ़ाने वाली चिकनी चमेली की तरफ देखने लगे। उधर शिल्पा शेट्टी ने दस साल तक बॉक्स आॅफिस लूटने की रणनीति बनाई। लूट असफल रही तो आखिर 2009 में शादी कर ली। लोगों ने चैन की सांस ली कि अब लुटने का डर नहीं रहा। वही शिल्पा शेट्टी 13 सालों के बाद फिर परेश रावल के साथ ‘हंगामा 2’ के अलावा ‘कमबख्त इश्क’, ‘बागी’, ‘हीरोपंती’ बनाने वाले शब्बीर खान की एक फिल्म में नजर आएंगी।