Coolie Advance Booking: रजनीकांत इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘कुली’ (Coolie) को लेकर चर्चा में हैं, जिसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और अब इसकी धड़ल्ले से टिकटें बिक रही हैं। बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) से है, जिसे इस साल की बड़े बजट की फिल्मों में से एक बताया जा रहा है। ऐसे में देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्में कैसा परफॉर्म करती हैं। लेकिन, इससे पहले इनकी एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट सामने आ गई है। दोनों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। ऐसे में ‘कुली’ ने एडवांस बुकिंग में पहले दिन कमाल का प्रदर्शन किया, जिसे देखकर ट्रेड एनालिस्ट ने कयास लगाए हैं कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है।

सैकनिल्क के अनुसार, रजनीकांत की ‘कुली’ की एडवांस बुकिंग एक दिन पहले ही शुरू हुई है। ऐसे में फिल्म की पहले दिन ही अभी तक 60 हजार के करीब टिकटें बिक चुकी है, जिसके बाद फिल्म ने रिलीज से पहले ही 18.35 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। जबकि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ एडवांस बुकिंग में कमाई के मामले में इससे काफी पीछे है। इसकी एडवांस बुकिंग एक दिन में 4.24 करोड़ की हुई है। डायरेक्टर लोकेश कनकराज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कुली’ अनाउंसमेंट के बाद से ही काफी चर्चा में बनी हुई है। इसके ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है।

रजनीकांत की ‘कुली’ की पहले दिन एडवांस बुकिंग को देखकर ट्रेड एक्सपर्ट्स ने फिल्म की पहले दिन की कमाई के अनुमान लगाए हैं। ट्रेड एक्सपर्ट सुमित काडेल के अनुसार, फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 70-80 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग कर सकती है। इस फिल्म को हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और अंग्रेजी में भी रिलीज किया जाएगा।

बहरहाल, आपको बता दें कि ‘कुली’ में रजनीकांत के साथ ही लीड रोल में अक्किनेनी नागार्जुन और आमिर खान समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं। फैंस इस तिकड़ी को स्क्रीन पर साथ में देखने के लिए एक्साइटेड हैं। ये 15 अगस्त, 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। देखना होगा कि ‘वॉर 2’ के मुकाबले के साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है। दोस्त-दुश्मन और एक्स लवर्स सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में कंटेस्टेंट्स बनकर आमने-सामने होंगे कई लोग, जानें शो से जुड़े नए अपडेट्स