80-90 के दशक में सिनेमा जगत में ऐसे कई एक्टर्स रहे हैं, जिन्होंने कम समय में ही स्क्रीन पर अपनी छाप छोड़ी। इसी में से कुछ बाल कलाकार भी रहे, जिन्होंने इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स के बचपन का रोल प्ले करके अच्छा खासा नाम कमाया। इसी में से कई बच्चे ऐसे रहे हैं, जो जूनियर बच्चन बनकर खूब फेमस हुए लेकिन, बड़े होने के बाद वो कहां गायब है किसी को नहीं पता। मगर कुछ पता जरूर है। ऐसे में आज आपको एक ऐसे चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में बता रहे हैं, जो इकबाल असलम खान बनकर फेमस हुआ था। इस एक फिल्म से ऐसी पॉपुलैरिटी मिली थी कि हर कोई उसे सच में अमिताभ बच्चन ही समझने लगा था। चलिए बताते हैं उनके बारे में।
दरअसल, साल 1977 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कुली’ तो याद होगी। इसमें अमिताभ बच्चन का नाम इकबाल असलम खान होता है, जिसे अल्लाह रक्खा के नाम से भी फिल्म में जाना जाता है। इसमें उनके बचपन का रोल प्ले करने वाला चाइल्ड आर्टिस्ट कोई और नहीं बल्कि रवि वलेचा थे। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ढेरों फिल्मों में काम किया। उन्हें मास्टर रवि भी कहा जाता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इतने सालों में वो कहां हैं और क्या कर रहे हैं? अगर नहीं पता तो चलिए आज आपको हम उनके बारे में बता देते हैं।
मास्टर रवि ने ना अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल केवल ‘कुली’ में ही नहीं बल्कि साल 1977 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘अमर अकबर एंथोनी’ में भी उनके बचपन का रोल प्ले किया था। इसमें भी उन्हें काफी पसंद किया गया था। वो स्क्रीन पर जब भी आए तो उन्होंने अलग ही छाप छोड़ी। ‘कुली’ में छोटे और मासूम से दिखने वाले रवि अब 47 साल के हैं। उन्होंने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने करियर में अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम किया। मास्टर रवि ने ‘कुली’, ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘देश प्रेमी’, ‘शक्ति’, ‘मिस्टर नटवरलाल’ और कई दूसरी फिल्मों में एक्टिंग की। रवि ने 90 के दशक के पॉपुलर शो ‘शांति’ के कुछ एपिसोड में भी काम किया है।
41 साल बाद कहां हैं रवि?
अगर मास्टर रवि के बारे में बात की जाए कि वो आजकल कहां हैं? तो एनडीवी में छपी रिपोर्ट के अनुसार, आज वो हॉस्पिटैलिटी का बड़ा नाम हैं। सूत्रों के अनुसार, बताया जाता है कि एक्टर आज बच्चों को पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और दूसरे स्किल की भी ट्रेनिंग देते हैं जो हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में कुछ बड़ा करने की इच्छा रखते हैं।
हालांकि, अब वो फिल्मों में काम नहीं करते हैं और वो ग्लैमर वर्ल्ड को छोड़ बिजनेस चला रहे हैं। लेकिन, अब वो कहां हैं इसके बारे में किसी को भी पुख्ता जानकारी नहीं है।
Panchayat 5 क्यों है खास? जानिए सीजन 4 के वो 5 सवाल जिनके मिलेंगे जवाब