Coolie Box Office Collection day 2: सुपरस्टार रजनीकांत ने एक बार फिर दुनिया को याद दिलाया है कि उन्हें भारतीय सिनेमा का ‘थलाइवर’ क्यों कहा जाता है। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित उनकी हालिया फिल्म ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है और सैकनिल्क वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, भारत भर में महज 2 दिनों में 118.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

फिल्म में अक्किनेनी नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेंद्र, सत्यराज, सौबिन शाहिर और आमिर खान जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सैकनिल्क के अनुसार, पहले दिन फिल्म ने 65 करोड़ रुपये की शानदार शुरुआत की। इसमें तमिल भाषा का दबदबा रहा, इस भाषा में फिल्म ने 44.5 करोड़ रुपये की कमाई की, तेलुगु में 15.5 करोड़ रुपये, हिंदी में 4.5 करोड़ रुपये और कन्नड़ ने 50 लाख रुपये की कमाई की। दूसरे दिन के अंत तक, ‘कुली’ ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। अब फिल्म की कुल कमाई 118.5 करोड़ रुपये हो गई है।

पूरे भारत में सिनेमाघर हाउसफुल शो चला रहे हैं, और फैंस कुली की स्क्रीनिंग को त्योहारों की तरह मना रहे हैं। रविवार और विस्तारित स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत के साथ अभी भी इसकी कमाई में योगदान है, ‘कुली’ अपने पहले सप्ताह के भीतर आराम से 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है।

ये फिल्म स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमा में रिलीज हुई थी। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से ठीक ठाक रिव्यू मिले। किसी को ‘देवा’ का किरदार पसंद आया, तो कुछ लोग आमिर के कैमियो की तारीफ कर रहे हैं।

बता दें कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही भारत में जबरदस्त कमाई की है। रिलीज से पहले ही ‘कुली’ ने 27.01 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। वहीं, ब्लॉक सीट के साथ ही इसकी कमाई 35.58 करोड़ तक पहुंच गई थी। फिल्म की एडवांस बुकिंग में कमाई की रफ्तार को देखकर ट्रेड एक्सपर्ट्स ने अंदाजा लगाया था कि ये ओपनिंग डे पर अच्छा खासा बिजनेस कर सकती है।