Coolie Advance Booking & Ticket Price: इस 15 अगस्त, 2025 यानी कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनका बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश होने वाला है। पहली रजनीकांत की ‘कुली’ और दूसरी ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्मों को नॉर्थ से लेकर साउथ तक में रिलीज किया जाएगा। ऋतिक और जूनियर एनटीआर की अपनी फैन फॉलोइंग और रजनीकांत के स्टारडम का तो जवाब ही नहीं है। फैंस उनकी फिल्म की सफलता के लिए हवन और पूजा कर रहे हैं। इसी बीच अब दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट भी सामने आ गई है। वहीं, रजनीकांत की मूवी की टिकट का प्राइस भी सामने आया है। चलिए बताते हैं सब कुछ…

इंस्टेंट बॉलीवुड की इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, रजनीकांत की ‘कुली’ के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए धड़ल्ले से टिकट बुक किए जा रहे हैं। ‘कुली’ की रिलीज से पहले ही तमिल और तेलुगु में रजनीकांत की इस फिल्म का क्रेज दर्शकों के बीच खूब देखने के लिए मिल रहा है। इस पोस्ट में इंडिया टुडे की रिपोर्ट के हवाले से जानकारी शेयर की गई है कि चेन्नई में ‘कुली’ के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के टिकट 4500 रुपये में बिक रहे हैं। फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए इसके टिकट ब्लैक में भी बेचे जा रहे हैं। इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि पोलाची में एक थिएटर स्टाफ को 400 रुपये में फिल्म के टिकट को बेचते हुए देखा गया।

इतना ही नहीं, बेंगलुरु के थिएटर से खबर सामने आ रही है कि यहां पर ‘कुली’ के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए 2000 रुपये के टिकट्स बेचे गए हैं। जबकि बेंगलुरु के मल्टीफ्लेक्स के प्राइस 500 रुपये थे। इससे पता चलता है कि रजनीकांत की इस फिल्म की तमिल और तेलुगु में काफी हाई डिमांड है।

‘कुली’ की एडवांस बुकिंग

इसके अलावा अगर रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ की एडवांस बुकिंग की बात की जाए तो सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही भारत में जबरदस्त कमाई कर ली है। इसने 27.01 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, ब्लॉक सीट के साथ ही इसकी कमाई 35.58 करोड़ तक पहुंच गई है। फिल्म की एडवांस बुकिंग में कमाई की रफ्तार को देखकर ट्रेड एक्सपर्ट्स कयास लगा रहे हैं कि ये ओपनिंग डे पर अच्छा खासा बिजनेस कर सकती है। सैकनिल्क की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि फिल्म वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग में 75 करोड़ का आंकड़ा छू रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये पहले दिन दुनियाभर में 100 करोड़ के कलेक्शन के साथ खाता खोल सकती है। अगर ऐसा होता है तो रजनीकांत की ये पहले दिन अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगा। इसके पहले उनकी फिल्म ‘जेलर’ ने 96.50 करोड़ पहले दिन कमाए थे। खैर देखना होगा कि आने वाले दिनों में क्या होता है और फिल्म कितना कलेक्शन करती है।

‘वॉर 2’ का कैसा है हाल?

वहीं, अगर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ की एडवांस बुकिंग की बात की जाए सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने भारत में अभी तक 9.8 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही ब्लॉक सीट के साथ इसकी कमाई 18.09 करोड़ तक पहुंच गई है। इस फिल्म को लेकर तेलुगु दर्शकों में काफी बज़ देखने के लिए मिल रहा है। इसके जरिए जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। वहीं, पहली बार कियारा आडवाणी भी ऋतिक के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगी। ‘देश के वीर’- फौजी भाइयों का दर्द बयां कर रहा भोजपुरी देशभक्ति गीत, कल्लू की वीरांगना बनीं आस्था सिंह