उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद से जो विवाद खड़ा हुआ है अब वो थमने का नाम नहीं ले रहा। सभी राजनीतिक पार्टियां इस विषय को जोर-शोर से उछाल रही है। यह विषय लगातार कई दिनों से टीवी डिबेट का मुद्दा बना हुआ है। इसी तरह के एक डिबेट में समाजवादी पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया ने धर्मांतरण के मुद्दे पर कहा है कि जब भी चुनाव आता है बीजेपी इस मुद्दे को उछलती है लेकिन कारवाई नहीं करती। उनके आरोपों पर बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया भड़क गए और अखिलेश यादव के सरकार में आयोजित होने वाले सैफई महोत्सव की याद दिलाने लगे।
न्यूज 18 इंडिया के डिबेट शो ‘आर पार’ में शो के एंकर अमिश देवगन ने अनुराग भदौरिया से सवाल किया कि उनके नेता धर्मांतरण पर कानून का विरोध करते हैं और वो कारवाई की मांग कर रहे हैं। उनकी पार्टी के दोहरे मापदंड हैं?
जवाब में अनुराग भदौरिया ने बीजेपी प्रवक्ता पर निशाना साधते हुए कहा, ‘इन्होंने पीडीपी का नाम लिया। पीडीपी के साथ सरकार किसने बनाई थी, बताने की जरूरत नहीं है कि वहां मलाई खाने कौन गया था। आतंकवादी को छोड़ने कंधार कौन चार्टर लेकर गया था? हम नहीं गए थे। आप आतंकवादियों को छोड़ने कंधार तक जाते हैं।’
SP के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया और गौरव भाटिया के बीच तीखी बहस #आर_पार #Conversion @AMISHDEVGAN @anuragspparty @gauravbh pic.twitter.com/9uPRPoyn7B
— News18 India (@News18India) June 29, 2021
उनकी बातों के बीच गौरव भाटिया लगातार बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘पीडीपी का नाम ही नहीं लिया। अमिश जी ये देखिए एक और तस्वीर। ये तस्वीर कैसी लगी टोपी वाली।’ गौरव भाटिया की बातें सुन अनुराग भदौरिया भड़क गए और बोले, ‘पेपर लेकर घूमते रहते हो। आपने उत्तर प्रदेश ने कारवाई क्यों नहीं की? आपकी वजह से सिर्फ हिंदू मुस्लिम नहीं, पूरा जनमानस खतरे में है। पेट्रोल डीजल इतनी महंगी कर दी लोग बेरोजगारी महंगाई में मर रहे हैं।’
उनकी बातों पर गौरव भाटिया ने समाजवादी पार्टी के शासन के दौरान आयोजित होने वाले सैफई महोत्सव पर तंज कसा। उन्होंने ऋतिक रोशन का सिग्नेचर स्टेप हाथों से करते हुए कहा, ‘वो ऋतिक रोशन का डांस याद है? सैफई महोत्सव? फिर क्यों नहीं हुआ सैफई महोत्सव?’
आपको बता दें कि सैफई महोत्सव में बॉलीवुड के सितारों को आमंत्रित किया जाता था। महोत्सव के आयोजन और स्टार्स को बुलाने की फीस पर पैसा पानी की तरह बहाया जाता था जिसे लेकर विपक्षी पार्टियां खूब आलोचना भी करती थीं।
साल 2015 में इस महोत्सव के बाकी अन्य कलाकारों के साथ ऋतिक रोशन ने भी डांस किया था। इस महोत्सव में हंगामा भी हो गया था जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। साल 2015 के बाद इस महोत्सव का आयोजन नहीं किया गया।