कल्याणी प्रियदर्शन स्‍टारर मलयालम फ‍िल्‍म ‘लोका चैप्‍टर 1’ के एक डायलॉग को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। फिल्‍म पर कन्‍नड़ दर्शकों ने भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद मेकर्स को माफी मांगनी पड़ी है और साथ ही उन्होंने कहा है कि वो उन डायलॉग में बदलाव किया जाएगा।

विवादित डायलॉग और फिर मांगी माफी

दुलकर सलमान ने अपने प्रोडक्शन बैनर वेफेयरर फिल्म्स के तहत इसका निर्माण किया है। इस फिल्म के एक सीन की आलोचना हो रही है, जिसमें सैंडी का निभाया किरदार इंस्पेक्टर नचियप्पा गौड़ा बेंगलुरु की लड़कियों को अपमानजनक तरीके से संबोधित करता है। सलमान के बैनर ने मंगलवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर माफी मांगते हुए कहा कि टीम डायलॉग में बदलाव करेगी।

पोस्ट में लिखा, ‘हमारे संज्ञान में आया है कि हमारी फिल्म ‘लोका: चैप्टर वन’ के एक किरदार द्वारा बोले गए डायलॉग ने अनजाने में कर्नाटक के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। वेफेयरर फिल्म्स में, हम लोगों को हर चीज से ऊपर रखते हैं।’ दुलकर सलमान ने आगे कहा, ‘हमें इस चूक पर गहरा खेद है और हम आपको विश्वास दिलाना चाहते हैं कि किसी भी तरह की ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। संबंधित डायलॉग जल्द से जल्द हटा दिया जाएगा/संपादित किया जाएगा। हम आपको पहुंची ठेस के लिए तहे दिल से माफी मांगते हैं और आपसे विनम्र निवेदन करते हैं कि कृपया हमारी माफी स्वीकार करें।”

मलयालम फिल्‍म ‘लोका चैप्‍टर 1-चंद्रा’ को 28 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म का निर्माण दुलकर सलमान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले किया गया। फिल्म ने 6 दिनों में 38.95 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ये इस साल पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी मॉलीवुड फिल्‍म बन गई है। दर्शकों की ओर से इसे काफी पसंद किया गया लेकिन, समाज का एक तबका इसका विरोध कर रहा है, जिसकी वजह फिल्म का एक डायलॉग है, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर यूजर्स कल्याणी प्रियदर्शन और नासलेन स्‍टारर फिल्‍म को ‘महिला विरोधी’, ‘कन्‍नड़ विरोधी’ और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बता रहे हैं। ऐसे में अब मेकर्स ने इसके लिए माफी मांग। साथ ही डायलॉग को फिल्म से हटाने की बात भी कही।

यह भी पढ़ें: ‘राजनीति का यही सबसे बड़ा इम्तिहान है’, स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत के राजनीतिक करियर पर कमेंट से किया इनकार

मलयालम फिल्म ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ के निर्माताओं ने खेद जताया है और वादा किया है कि वे उस डायलॉग को हटा देंगे जिससे कर्नाटक के लोगों की भावनाओं को अनजाने में ठेस पहुंची है। कल्याणी प्रियदर्शन, सैंडी और नसलैन अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन डोमिनिक अरुण ने किया है।

यह भी पढ़ें: ‘मैं काम कर रही हूं वो नहीं…’ बिपाशा ही नहीं मृणाल ठाकुर ने अनुष्का शर्मा के लिए भी किया कमेंट? जानें पूरा मामला

बहरहाल, अगर ‘लोका: चैप्टर वन’ की कहानी की बात की जाए तो ये एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो व्यक्तिगत बाधाओं का सामना करते हुए रहस्यमय कौशल की खोज करती है। इसे मलयालम और तेलुगू भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसमें लीड रोल में कल्याणी प्रियदर्शन हैं, जो कि एक सुपरहीरो चंद्रा रोल निभा रहे हैं।