Ekta Kapoor: ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होने वाली वेब सीरीज XXX 2 विवाद पर एकता कपूर ने  भारतीय सेना से माफी मांगी है। XXX प्रोड्यूसर एकता कपूर की वेब सीरीज से एक सीन काफी वायरल हुआ था जिसे देख कर लोग काफी आक्रोश में आ गए थे। कई दर्शकों ने इस सीरीज के एक एपिसोड पर देश के सैनिकों और उनकी वर्दी का अपमान करने का आरोप लगाया था। इसी कड़ी में अब एकता कपूर ने अपने बयान में देश की सेना से माफी मांगी है।

इस आपत्तिजनक सीन के लिए एकता कपूर ने भारतीय सेना से माफी मांगते हुए कहा- ‘हमारा डिजिटल प्लैटफॉर्म ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) देश की सेना की बहुत इज्जत करता है।’ बताते चलें एकता कपूर से लगातार मांग की जा रही थी कि एकता के उस आपत्तिजनक वेब सीरीज सीन को हटाया जाए। वहीं एकता कपूर से ये भी मांग की गई थी कि एकता देश की सेना से माफी मांगे और पद्म श्री भी वापस करें। बिग बॉस शो के एक्स कंटेस्टेंट हिंदुस्तान भाऊ ने एकता पर केस दर्ज कराया था औऱ ये मांग उठाई थी।

वहीं इसके अलावा एकता कपूर के खिलाफ इंदौर और मध्यप्रदेश में भी मामले दर्ज हुए थे। एकता पर आरोप था कि उन्होंने लोंगो की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और देश की सेना का अपमान किया है। एकता पर ये भी आरोप लगा था कि वेब सीरीज के सीन में सेना के जवान की वर्दी के साथ बदसलूकी की गई है।

हालांकि इस सीन को बाद में डिलीट कर दिया गया था। XXX वेब सीरीज के एक एपिसोड के सीन में दिखाया गया था कि एक आर्मी ऑफिसर की बीवी बिना पति की मौजूदगी में एक अन्य शख्स को बुलाती है। इस दौरान इंटिमेट सीन के बीच में वर्दी के साथ भी खींचतान की गई थी। इस सीन को देख कर लोग एकता कपूर पर बुरी तरह से भड़क गए थे।