कुछ महीनों पहले तक प्रेरणा अरोड़ा एक सफल फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर जानी जाती थी। उन्होंने रूस्तम, टॉयलेट, पैडमैन और परी जैसी कई सफल फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। हालांकि पिछले कुछ समय से प्रेरणा काफी विवादों में चल रही हैं। केदारनाथ के निर्देशक अभिषेक कपूर और परमाणु फिल्म के स्टार जॉन अब्राहम के साथ उनके विवादों की खबरें सुर्खियां बनी रहीं। इसके अलावा उनके हाथ से फैने खान और बत्ती गुल मीटर चालू जैसी फिल्में भी फिसलने वाली थी, हालांकि इस मामले को सुलझा लिया गया था।
लेकिन प्रेरणा एक बार फिर गलत कारणों से सुर्खियों में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक खैरून मुख्तार अहमद नाम की एक महिला का आरोप है कि प्रेरणा पर अहमद का लाखों रूपए बकाया है और पैसों के मामले में बात करने पर प्रेरणा ने अहमद के साथ मारपीट तक की। अहमद ने मुंबई के एक थाने में प्रेरणा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 60 साल की अहमद सांता क्रूज़ में रहती हैं और पेशे के तौर पर वे सेलेब्स को बॉडी मसाज देती हैं। अहमद ने मेधवादी पुलिस को बताया कि वे प्रेरणा को पिछले 10 सालों से अपनी सेवाएं दे रही हैं। अहमद ने कहा कि प्रेरणा मुझे रात को मसाज के लिए कॉल करती थी। मुझे पैसों की सख्त जरूरत थी क्योंकि मेरे पति का कैंसर का इलाज चल रहा था। मेरे पति क मौत के बाद मुझे उनका कर्ज भी चुकाना था।
अहमद का दावा है कि उन्हें प्रेरणा ने 75000 रूपए प्रति माह की सैलरी का वादा किया था। अहमद को रात से लेकर सुबह आठ बजे तक मसाज का काम सौंपा गया था। अहमद का दावा है कि वे अपने घर से प्रेरणा के घर, जोगेश्वरी तक आने के लिए अपने पैसों का ही इस्तेमाल करती थी। उन्होंने कहा कि जब मैंने उन्हें पैसों के लिए टोका था तो उन्होंने कहा था कि ‘वे कहीं जा नहीं रही हैं और मुझे मेरे पैसे मिल जाएंगे।’ इसके कुछ दिन बाद प्रेरणा ने 1.25 लाख का चेक काटकर अहमद को दिया था लेकिन फंड्स की कमी के चलते ये चेक बाउंस हो गया था।
अहमद के मुताबिक, प्रेरणा ने उन्हें पिछले पांच महीने की सैलरी नहीं दी है और प्रेरणा पर अहमद का 3.75 लाख रूपए बकाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 9 जून को जब अहमद ने प्रेरणा से अपनी पेंडिंग पेमेंट के बारे में बात की थी, तो न केवल प्रेरणा अहमद के साथ बहस में उलझी थी बल्कि उनके साथ मारपीट भी की थी और उसके बाद घर से बाहर भेज दिया था। वही प्रेरणा अरोड़ा इस मामले में एक अलग ही कहानी कहती है। प्रेरणा के अनुसार, अहमद ने उनके घर से 56 हजार रूपए चुराने की कोशिश की थी और उनके बॉडीगार्ड्स ने अहमद को रंगे हाथों पकड़ लिया था, इस घटना के बाद अहमद को सोसाइटी में आने से मना कर दिया गया था। हालांकि पेमेंट के बारे में पूछे जाने पर प्रेरणा ने कहा कि ये बेहद छोटी सी रकम है और अगर अहमद के पास बिल्स और इनवॉइसेस मौजूद हैं, तो वे फौरन उनका पैसा लौटा देंगी।