राहुल गांधी के हालिया बयान पर बीजेपी समेत कांग्रेस नेताओं के भी बयान सामने आए हैं। राहुल गांधी ने कांग्रेस के सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को संबोधित एक वर्चुअल मीटिंग में शुक्रवार को कहा था कि पार्टी में जो लोग डरे हैं वो आरएसएस के लोग हैं और उन्हें पार्टी से निकल जाना चाहिए। उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता और अध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम का भी बयान सामने आया है। उन्होंने सवाल पूछा है कि राहुल गांधी की बात में दम है लेकिन जो आरएसएस के लोग कांग्रेस में हैं उन्हें पार्टी से कौन निकालेगा।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने यह सवाल अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए एक ट्वीट में पूछा है। कृष्णम ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘राहुल जी की इस बात में पूरा दम है कि कांग्रेस में भी “RSS” के लोग हैं, लेकिन समय रहते हुए इन्हें बाहर का रास्ता कौन दिखाएगा, ये बड़ा सवाल है।’ उनके इस सवाल पर तमाम ट्विटर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

नदीम राम अली नाम के एक यूजर ने उन्हें जवाब दिया, ‘आरएसएस को कांग्रेस ने ही पाला हैं। गांधी जी की हत्या के बाद आरएसएस पर सिर्फ दिखाने के लिए बैन लगा दिया गया था लेकिन कुछ समय बाद कांग्रेस ने हटा दिया था जिसका खामियाजा आज पूरा देश भुगत रहा है।’

मधु सुराना नाम के एक यूजर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कृष्णम को जवाब दिया, ‘एक बात समझ नहीं आ रही है कि RSS से राहुल गांधी को किस बात से तकलीफ है? RSS देश भक्ति की बात करता है इसलिए? देश में आने वाली हर विपदा में सबकी सेवा करता है इसलिए? सेवा करने के समय वो ये नहीं देखता है किस धर्म का है इसलिए तकलीफ है? नकली गांधी परिवार को सिर्फ लोगों को बांटना आता है।’

 

 

स्वामी नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘अगर कांग्रेस में RSS के लोग हैं तो यह खुशी की बात है। चलो कुछेक देशभक्त तो हैं। अब कोई यह तो नहीं कह सकता कि सारी की सारी कांग्रेस ही गद्दारों की पार्टी है। राहुल जी बड़ी सुंदर बात कह गए अनजाने में।’

विरेंद्र अग्रवाल नाम के एक यूजर ने कांग्रेस नेता को जवाब दिया, ‘ऐसे संघियों की बारीकी से पहचान करना और उजागर करना हर कांग्रेसी का फर्ज है। पर कांग्रेस तो सभी भारतीयों को गले लगा कर अपनी विचारधारा और परिवार में रंगने वाली पार्टी रही है। ऐसे में उन संघियों के साथ कैसा सलूक हो? हम सही हैं तो डर किस बात का? हमें निस्वार्थ सेवा भाव ही अपनाना है।’

 

रविंद्र कुमार नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘हमें धर्म के नाम पर बांटने वालों से नफरत है। जिनको महंगाई, बेरोजगारी नहीं दिखती उनसे नफरत है। जो भाषणजीवी हैं उनसे नफरत है। जो जन की नहीं मन की बात करे उससे नफरत है।’

कुश कालमोडिया नाम के एक यूजर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘औरों के बच्चों से पूछो कि बड़े होकर क्या बनोगे तो वो डॉक्टर, इंजीनियर बोलेंगे मगर गांधी खानदान के बच्चे बोलेंगे- PM बनेंगे।’