कांग्रेस लीडर उदित राज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह एक पत्रकार से बहस करते दिख रहे है। दरअसल, पत्रकार अभय प्रताप सिंह ने वीडियो में एक सवाल पूछा जिसपर उदित राज बिफरते हुए दिखाई दिए। पत्रकार का सवाल रेहाना और मिया खलीफा के ट्वीट्स पर बेस्ड था। दरअसल, किसान आंदोलन के वक्त रेहाना और मिया खलीफा के ट्वीट पर सांसद उदित राज ने भी रिएक्ट किया था।

उनके बयान पर सफाई मांगते हुए पत्रकार ने बीजेपी नेता से सवाल किया कि ‘कंगना को बीजेपी प्रमोट कर रही है, अब कोई और अभिनेता-अभिनेत्री मिली नहीं तो अब कांग्रेस मिया खलीफा और रेहाना को प्रमोट करेंगे। अब रेहाना चुनाव लड़ेंगी, मिया खलीफा कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ेंगी?’

इस प्रश्न को सुन कांग्रेस लीडर उदित राज ने कहा- ‘अरे भैया ऐसा है कि मिया खलीफा-रेहाना को देश और कांग्रेस से क्या लेना देना?’ इस पर पत्रकार ने काउंटर किया कि ‘सर आपने ट्वीट किया है।’ जवाब देते हुए उदित राज ने कहा- ‘सुनो तो भाई, रेहाना ने जब ट्वीट किया था को रिएक्शन किसने दिया था सबसे पहले? आईटी सेल ने किया।’

पत्रकार ने कहा- ‘देश के खिलाफ माहौल बना रहे हैं तो करना तो पड़ेगा।’ ऐसे में उदित राज चिल्ला कर बोल पड़े- ‘अरे एक ट्वीट से क्या होता है? मैं हॉलीवुड को अंदर से जानता हूं। वे वास्तव में दिल से हैं कलाकार, मिया खलीफा हो या कोई औऱ हो।’

इस पर पत्रकार कहने लगे- ‘पर मिया खलीफा हॉलीवुड की एक्ट्रेस नहीं है।’ ये सुनते ही उदित राज कहने लगे- ‘अरे यार ऐसी बात न करिए मिया खलीफा को लेकर। तुम मिया खलीफा की बात कर रहे हो बार-बार।’

पत्रकार ने उदित राज से कहा ‘आपको मसाला मिला है न सर वहां से।’ उदित राज गुस्से में कहते हैं- ‘हमें कहां, तुम्हें मिला है मसाला वहां से? बीजेपी की आईटी सेल से पूछो ना। कुतर्क मत करो, जवाब दो। पहले ट्वीट किसने किया?’ जवाब में पत्रकार ने कहा-‘आपने किया सर। आपके अनुसार मूर्खों ने किया।

‘ उदित राज कहते हैं- ‘हां तो मूर्खों ने किया तो मूर्खों से पूछो ना।’ पत्रकार ने उदित राज से पलट कर कहा- ‘तो आप भी मूर्ख बन गए?’ उदित राज ये सुन कह बिफर पड़े और बोले- ‘बकवास न करो, तुम बेवकूफ आदमी हो, तुम मूर्ख आदमी हो। भागो अपनी टाट-पतरी लेकर, दोबारा दिखाई न देना। ये कोई तरीका होता है। जवाब नहीं देने दे रहे।’

बता दें, पॉप स्टार रेहाना के बाद मिया खलीफा ने भी देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर प्रोटेस्ट से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। जिसके बाद उदित राज ने भी एक ट्वीट किया था। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा था- ‘पॉप स्टार रिहाना व ग्रेटा के ट्वीट्स से परजीवी व स्वार्थी तेंदुलकर, अक्षय, देवगन आदि का चेहरा बेनकाब हुआ। कल कांग्रेस की सरकार होगी तो उसके तलवे चाटेंगे। मानवता व देश से इनका कोई लेना देना है।’