फिल्मों के बायकॉट ट्रेंड के बीच ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ भी मुसीबत में घिरती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर इसके बहिष्कार की मांग की जा रही है। फिल्म को लेकर गीतकार मनोज मुंतशिर ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि इस फिल्म के गीत और डायलॉग उन्होंने लिखे हैं।

दरअसल, फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए मुंतशिर ने लिखा था,”साथियों, नमस्कार! विक्रेम वेधा के सभी गीत और संवाद मैंने लिखे हैं। बेताल पचीसी के प्राचीन कथानक से प्रेरित ये पिल्म अपने तमिल प्रारूप में अत्यधिक सफल और सम्मानित रही है। ये मौलिक भारतीय कथा, मेरे हिंदी दर्शकों तक भी पहुंचे। यही मेरा लक्ष्य है।”

कांग्रेस नेत्री ज्योत्सना चरण दास महंत ने इस ट्वीट पर मनोज मुंतशिर को घेर लिया और तंज कसा है। उन्होंने लिखा,”आईटी सेल विक्रम वेधा का बहिष्कार कर रही है क्योंकि तैमूर के अब्बू सैफ अली खान हैं फिल्म में। मनोज मुंतशिर लोट-लोट के अपील कर रहे हैं कि न करें क्योंकि गीत उन्होंने लिखे हैं। लगेगी आग तो…।”

संगीतकार ने दिया जवाब
कांग्रेस नेत्री के तंज का जवाब देते हुए मनोज मुंतशिर ने लिखा,”मैडम जी, कहां आपको मेरे ट्वीट में अपील दिख गई? कौन सी पंक्ति में मैं गिड़गिड़ा रहा हूं कि मेरी फिल्म जरूर देखें? मैं स्वतंत्र सोच में विश्वास रखता हूं। जनता ये फिल्म देखे या न देखे, मैं ‘जनमत’ का सम्मान करता रहूंगा। वैसे जो ‘जनमत’ खो चुका हो, उसे ये शब्द समझना कठिन होगा।”

दोनों की इस बहस के बीच तमाम लोगों ने भी प्रतिक्रिया दी है। रजत गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा,”मनोज सर मुझे पता है कि आपने बहुत मेहनत की होगी फिल्म के लिए, लेकिन दुर्भाग्य से फिल्म का स्टार कास्ट सही नहीं है। कारण आप अच्छे से जानते हैं। तो बस हमें फिल्म को बायकॉट करने दीजिए। कृपया बुरा न मानें हम आपकी बहुत इज्जत करते हैं।” प्रद्युमन पांडे ने लिखा,”मनोज जी आपका सम्मान पूरा करते हैं लेकिन इस फिल्म में तैमूर के पिताजी और महादेव का मजाक उड़ने वाला ऋतिक रोशन हैं। अतः हम इसका बहिष्कार करते हैं।”