कोरोना संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर लगातार टूलकिट को लेकर निशाना साधते हुए नजर आ रही है। वहीं, हाल ही में ट्विटर ने संबित पात्रा के टूलकिट से जुड़े ट्वीट को मैनिपुलेटेड बताया है। इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो चुकी है। टूलकिट व कोरोना संकट के बीच विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाए गए भ्रम को लेकर आजतक के डिबेट शो ‘हल्ला बोल’ में भी चर्चा की गई। इस दौरान कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के बीच तीखी बहस हो गई। जहां एक तरफ कांग्रेस नेता ने भाजपा प्रवक्ता पर गंगा में तैरती लाशों को लेकर तंज कसा तो वहीं भाजपा प्रवक्ता ने चुनाव को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा।
डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता से पूछा गया कि क्या वाकई में विपक्षी पार्टियां कोरोना संकट के बीच भ्रम फैला रही है? इसका जवाब देते हुए रोहन गुप्ता ने कहा कि देश में रोजाना करीब चार हजार से ज्यादा लोग मर रहे हैं, क्या यह विपक्ष द्वारा फैलाया गया भ्रम है? इसके अलावा रोहन गुप्ता ने अस्पतालों में हुई अव्यवस्था पर भी बीजेपी की सरकार पर तंज कसा।
रोहन गुप्ता ने डिबेट में कहा, “लोग ऑक्सीजन के बिना तड़प-तड़प कर मर रहे हैं तो क्या यह विपक्ष ने भ्रम फैलाया है। श्मशान के बाहर लोगों ने लंबी लाइनें देखी हैं, क्या यह विपक्ष ने भ्रम फैलाया है? अगर सरकार एक बार कहती कि हमसे स्थिति भांपने में गलती हो गई तो पूरा देश एक साथ होता। लेकिन ये लोग कर क्या रहे हैं टूलकिट टूलकिट?”
क्या विपक्षीय पार्टियाँ इस वक्त भ्रम फैला रही है? @rohanrgupta ने दिया जवाब
देखिए #हल्ला_बोल में चर्चा pic.twitter.com/gCrkQTPDs8— AajTak (@aajtak) May 21, 2021
कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने केंद्र सरकार पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, “गंगा में तैरती हर लाश इनकी विफलता की गवाह है। आपने देश का दिल तोड़ दिया है। मैं ये राजनीतिक डिबेट नहीं करना चाहता हूं, क्योंकि दुख होता है। अगर उनसे गलती हो गई तो क्या उसे मानने में ये छोटे हो जाएंगे।”
रोहन गुप्ता की इन बातों का जवाब देने से भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा भी पीछे नहीं हटे। उन्होंने कहा, “इन्हें कोई खींचकर यहां पर नहीं लाया है, यह खुद आए हैं डिबेट के लिए। महाराष्ट्र में जहां सबसे ज्यादा मौतें हुईं, तो वहां सोनिया जी कहती हैं कि एमवीए ने बहुत अच्छे से मैनेज किया, लेकिन उत्तर प्रदेश में छह महीने बाद चुनाव है तो उसके बारे में कमेंट करो।”
संबित पात्रा ने अपने बयान में कांग्रेस पार्टी पर चुनाव को लेकर तंज कसा और कहा, “आप चुनाव को देखकर उत्तर प्रदेश के लिए इमोशनल होना चाहते हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ में जहां एंबुलेंस में न जाने कितने लोगों को ठूसकर ले जाया जा रहा है। ये बातें आपको इमोशनल नहीं करती हैं। रोना आपको केवल उत्तर प्रदेश के लिए आता है।”

