देश में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,68, 912 मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 904 मरीजों की मौत हो गई है। इसी बीच देश में चुनाव और महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन भी चल रहे हैं जहां कोरोना गाइडलाइन्स की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। कोरोनावायरस मामले पर विपक्ष नरेंद्र मोदी सरकार पर सवाल भी उठा रहा है। कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक ने एक टीवी डिबेट के दौरान कहा है कि नरेंद्र मोदी शुरू से ही इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

ABP न्यूज़ के डिबेट शो, ‘हुंकार’ पर उन्होंने उत्तराखंड की बीजेपी सरकार पर सवाल उठाया और बोलीं, ‘किसी भी धार्मिक समारोह पर रोक लगे, ऐसा कोई श्रद्धालु चाहेगा नहीं। लेकिन जनता के जान की सुरक्षा जरूरी है और इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। सवाल पूछा जाएगा और इसका तार्किक उत्तर मिले, ऐसी अपेक्षा की जाएगी।’

रागिनी नायक ने बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अंधेर नगरी चौपट राजा, जिस देश को चलाने वाली की नीति चौपट हो, वहां पर आपदाओं का अंधकार आएगा ही। ये शुरुआत हुई थी 30 जनवरी 2020 से जब कोरोना का पहला केस आया और उसकी गंभीरता को न समझते हुए मोदी जी ने फैसला किया कि मैं नमस्ते ट्रंप का आयोजन करवाऊंगा। नरेंद्र मोदी जी ने फैसला किया कि अपने देश के लोगों को वैक्सिनेट नहीं करवाएंगे, एज बार लगाएंगे।’

 

उनकी बात पर उन्हें टोकते हुए शो की एंकर रुबिका लियाकत ने कहा कि वैक्सीन की बात उनके मुंह से अच्छी नहीं लगती क्योंकि उनकी पार्टी के नेता वैक्सिनेशन शुरू करने पर सवाल उठा रहे थे। रुबिका लियाकत ने कहा, ‘वैक्सिनेशन की बात आपके मुंह से अच्छी नहीं लगती है। आपकी ही पार्टी के बड़े नेता कह रहे थे कि वैक्सिनेशन को हामी कैसे भर सकते हैं। कोवैक्सीन को कैसे मंजूरी मिल सकती है। और अब आप वैक्सिनेशन की बात कर रही हैं।’

जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उनकी पार्टी इसलिए मना कर रही थी क्योंकि बिना ह्यूमन ट्रायल के किसी वैक्सीन को कैसे मंजूरी दी जा सकती है। आपको बता दें कि वैक्सीनेशन का काम देश में चल रहा है लेकिन वैक्सीन की कमी की खबरें भी सामने आईं हैं। इस बीच राहत की बात ये है कि सोमवार को वैक्सीन मामले की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी ने रूस की स्पूतनिक वी की मंजूरी दे दी है।