देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के लिए मुश्किलों का दौर खत्म होता नहीं दिख रहा। एक समय राहुल गांधी के बेहद करीबी रहे कांग्रेस के युवा नेता जितिन प्रसाद बुधवार को पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए। बात सिर्फ यहीं नहीं रुकी बल्कि उनके पार्टी छोड़ते ही ट्विटर पर राजस्थान के कांग्रेस नेता सचिन पायलट का नाम ट्रेंड होने लगा।
पिछले साल ही सचिन पायलट ने अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत किया था हालांकि गांधी परिवार के साथ मीटिंग के बाद समस्या को सुलझा लिया गया था। लेकिन अब उनकी शिकायत है कि पार्टी आलाकमान ने अभी तक उनकी बातें नहीं पूरी की है। कांग्रेस नेता के पार्टी छोड़ने का मुद्दा टीवी डिबेट पर भी छाया रहा जहां कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के बीच तीखी बहस देखने को मिली।
न्यूज 18 इंडिया के डिबेट शो, ‘आर पार’ में बोलते हुए संबित पात्रा ने गांधी परिवार पर आरोप लगाया कि उन्हीं के कारण पार्टी पतन की ओर है। उन्होंने कहा, ‘आज कांग्रेस के पतन का मुख्य कारण वो लक्ष्मण रेखा है जो राहुल गांधी के परिवार ने खींचा है। और वो लक्ष्मण रेखा है राहुल जी के टैलेंट की लक्ष्मण रेखा।’
संबित पात्रा की बातों के बीच ही रागिनी नायक बोल पड़ीं। उन्होंने शो के एंकर अमिश देवगन से कहा, ‘अमिश जी इतने सारे सवाल खड़े हो गए कांग्रेस के लिए, राहुल गांधी से लेकर पार्टी की परिस्थिति पर, मुझे बोलने दीजिए।’
#आर_पार
राहुल गाँधी की खींची लक्ष्मण रेखा की वजह से आने वाले दिनों में कांग्रेस में कोई नहीं रह जाएगा : संबित पात्रा (BJP) #JitinPrasad #UP #Congress #BJP
@AMISHDEVGAN @sambitswaraj pic.twitter.com/A2zfQ2e4pr— News18 India (@News18India) June 9, 2021
अमिश देवगन ने उन्हें चुप कराया तो संबित पात्रा बोले, ‘ये जो लक्ष्मण रेखा राहुल गांधी ने खींच रखा है कि कोई भी मुझसे अधिक टैलेंटेड हुआ तो वो लक्ष्मण रेखा के ऊपर नहीं जाएगा वो अंदर ही रहेगा। और ऐसे में कांग्रेस में कोई नहीं रह जाएगा। मैं कांग्रेस की प्रवक्ता से कहना चाहूंगा कि राहुल गांधी की तीन उपलब्धियों को गिनाकर दिखाएं।’
संबित पात्रा ने बीजेपी और कांग्रेस में अंतर बताते हुए कहा, ‘बीजेपी में पार्टी ही परिवार है और कांग्रेस में परिवार ही पार्टी है।’ रागिनी नायक ने डिबेट के बीच शो के एंकर से कहा कि उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘ऐसे एक आदमी को आप निर्विरोध बोलने देंगे और दूसरे को नहीं बोलने देंगे ये कैसी बात है। सवाल थोड़ा सा हमसे भी पूछ सकते हैं।’
उनकी बात पर संबित पात्रा ने कहा, ‘अमिश जी, ये डिबेट का तरीका नहीं होता है। एंकर किसको टोके किसको नहीं टोके ये कांग्रेस की प्रवक्ता तय करेंगी। मैं एक बात बताऊं, यही कांग्रेस पार्टी की गड़बड़ी है। वो अपने ही नेताओं को कहते हैं कि ये कचरा था कचरे के डिब्बे में चला गया तो हम क्या कहें, बताइए।’