भारत में बढ़ती मंहगाई को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार हमले कर रही है। पेट्रोल की कीमतों में रिकॉर्ड स्तर का उछाल देखा जा रहा है जहां कई जगह यह 105 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है और डीजल 100 रुपए प्रति लीटर पर जा चुका है। तेलहन और दलहन की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल आया है। देश की प्रति व्यक्ति आय पड़ोसी देश बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति आय से भी कम हो गई है। इसी बात को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी पर तंज़ कसते हुए कहा कि देश की बदहाली के लिए भी नेहरूजी जिम्मेदार हैं।

आपको बता दें कि बीजेपी कई मौकों पर यह कहती आई है कि कांग्रेस की पिछली सरकारों, जिनमें देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू भी शामिल हैं, ने देश की ऐसी हालत कर दी है। कई बार अभी की मुश्किलों के लिए पंडित नेहरू को जिम्मेदार बताया जाता है। इसी बात लेकर आलोक शर्मा ने न्यूज 18 इंडिया के डिबेट शो ‘भैयाजी कहिन’ में बीजेपी पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, ‘2014 में 8.1 जीडीपी ग्रोथ रेट थी और 2019- 20 में 4.2, कोरोना से पहले के आंकड़े हैं। यूपीए ने जो छोड़ी थी उससे आधी हो गई थी जीडीपी। मैं पूछना चाहूंगा कि अगर अर्थव्यवस्था इतनी ही अच्छी थी तो बैंकों का एनपीए कम होना चाहिए था? कोरोना से पहले साढ़े तीन गुना बढ़ गया। बहुत अच्छी इकोनॉमी थी तो चीजों के दाम घटने चाहिए थे, बढ़े क्यों?’

 

उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी प्रति व्यक्ति आय बांग्लादेश से भी क्यों पीछे चली गई? इसके लिए जरूर पंडित नेहरू जिम्मेदार होंगे। क्योंकि उस समय बांग्लादेश तो था नहीं न इसलिए पंडित नेहरू जिम्मेदार हैं।’ कांग्रेस प्रवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट का भी जिक्र किया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई है और ऐसे में केंद्र सरकार कह रही है कि देश की हालत बहुत अच्छी है।

 

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कोरोना प्रबंधन से संबंधित स्वतः संज्ञान लिए गए एक मामले में केंद्र सरकार से कहा था कि केंद्र सरकार डिजिटल इंडिया करती रहती है लेकिन ग्रामीण इलाकों में हालात बिल्कुल अलग हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि आपको पता होना चाहिए आप पास असल में क्या घट रहा है? यह भी देखें कि देशभर में क्या हो रहा है।

 

वहीं डिबेट के दौरान कांग्रेस नेता ने देश में बढ़ती गरीबी का जिक्र किया और इंदिरा गांधी का नाम लेते हुए कहा, ‘बहुत अच्छी इकोनॉमी रही है तो 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे कैसे चले गए? इसके लिए जरूर इंदिरा गांधी जिम्मेदार होंगी। एक दो चीजों के लिए राहुल गांधी भी जिम्मेदार होंगे।’