भारत में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर की भयावहता धीरे-धीरे कम हो रही है लेकिन अब भी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस बीच देश भर में कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम चल रहा है जहां कई राज्यों में कोविड वैक्सीन की कमी है। इस वजह से 18 से 44 आयु वर्ग वाले लोगों का वैक्सीनेशन कई जगह रुका हुआ है। राजस्थान, दिल्ली आदि राज्यों में वैक्सीन की किल्लत की खबरे हैं। इसी मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा और राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह के बीच जमकर बहस हो गई।
मोहसिन रजा ने कहा कि सभी राज्यों को योगी आदित्यनाथ से सीख लेनी चाहिए जिस पर कैबिनेट मंत्री भड़क गए और पूछने लगे कि क्या सभी काम मोदी और योगी ही कर रहे हैं। मोहसिन रजा ने कहा, ‘वैक्सीन की आपूर्ति पूरे देश में हो रही है। हमारा इतना बड़ा राज्य है इसमें योगी जी ने मंगाई है वैक्सीन। हम कैसे मान ले कि इनके पास नहीं है। ये नकारत्मक बातें करना बंद करें, देश के साथ खड़े हों।’
उनकी बातें सुन प्रताप सिंह भड़क गए और बोले, ‘गंगा मईया में जो लाशों के ढेर लगे हैं, उसे संभाल लो पहले। कहां है वैक्सीन? आप लोग बीजेपी, कांग्रेस की बात करते हो, शर्म नहीं आती। देश की बात नहीं करते। हमारे योगी ने ये कर दिया, हमारे मोदी जी ने वो कर दिया। योगी जी मोदी जी आपके हैं? देश के नहीं हैं? बात करते हैं, योगी जी मोदी जी ही सारा काम कर रहे हैं? ये झूठ बोलना बंद करो।’
उनकी बातों को सुनकर यूपी सरकार के मंत्री कहने लगे कि वैक्सीन का कैसे इस्तेमाल करना है, ये योगी से सीखना चाहिए। वो बोले, ‘ये समय वैक्सीन पर फोटो लगवाने का नहीं है, समय इस बात का है कि लोगों की कैसे जल्दी राहत दी जाए। अभी एक महीना पहले आपने देखा कि यूपी की क्या स्थिति थी और आज यूपी की स्थिति इतनी बेहतर है कि WHO ने फिर तारीफ की है।’
वो आगे बोले, ‘ ये इच्छाशक्ति है योगी जी। आज योगी जी जिस तरह से काम कर रहे हैं, इन राज्यों को सीख लेनी चाहिए। इन राज्यों को योगी जी से सीख लेनी चाहिए।’ वहीं प्रताप सिंह ने उनसे कहा कि वो बस तारीफ न करें ये भी बताएं कि योगी ने किया क्या है।