कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब तक करोड़ों लोगों को देश में वैक्सीन लग चुकी है। हालांकि काफी हद तक आबादी को कोरोना वायरस टीका लगना अभी भी बाकी है। कोरोना वायरस टीकाकरण को लेकर न्यूज 18 के टीवी डिबेट शो में भी चर्चा की गई, जहां अलका लांबा और भाजपा नेता सैयद जफर इस्लाम में जमकर बहस हुई। जहां एक तरफ अलका लांबा ने सवाल किया कि रोजाना कितनी वैक्सीन लग रही है तो वहीं जवाब देते हुए भाजपा नेता भी बिफर पड़े।

टीवी डिबेट में भाजपा नेता सैयद जफर इस्लाम वैक्सीनेशन पर चर्चा कर रहे थे और इसी बीच कांग्रेस नेता अलका लांबा ने सवाल करना शुरू कर दिया और पूछा कि रोजाना कितनी वैक्सीन लग रही है? कितनी वैक्सीन लगनी चाहिए? अलका लांबा के लगातार सवाल पूछते रहने के कारण सैयद जफर इस्लाम बिफर पड़े।

सैयद जफर इस्लाम ने अलका लांबा के सवालों का जवाब देते हुए कहा, “रोजाना 60 से 65 लाख लोगों को वैक्सीन लग रही है। आपको क्या चाहिए, आपको शर्म नहीं आती है अपने देश के बारे में बुरा-भला कहने में। हम जिस तरह से आगे बढ़ रहे हैं, पूरी दुनिया तारीफ कर रही है।”

 


दूसरी ओर सैयद जफर इस्लाम की बातों का जवाब देते हुए अलका लांबा ने कहा, “यह झूठ बोल रहे हैं, पूरी तरह से झूठ है ये। चैनल पर झूठ बोल सकते हैं आप, लेकिन सदन में झूठ नहीं बोल सकते, अवमानना का केस दर्ज होगा आप पर।” उनकी बढ़ती बहस को देखते हुए न्यूज ऐंकर को बीच बचाव करना पड़ा।

न्यूज ऐंकर ने डिबेट में जैसे ही कहा कि अलका जी के सवालों का जवाब मैं देता हूं, उनकी बातों पर भी अलका लांबा ने बीच में ही टोक दिया और कहा कि स्पीकर जवाब नहीं देते। इसके बाद भी न्यूज ऐंकर ने जवाब दिया और कहा कि रोजाना देश में लगभग 80 लाख वैक्सीन लगनी चाहिए, लेकिन टीकाकरण 30 लाख के आसपास हो रहा है।

न्यूज ऐंकर के जवाब को लेकर अलका लांबा ने तालियां बजानी शुरू कर दीं और उन्हें सलाम भी करने लगीं। कांग्रेस नेता ने इस बात पर चुटकी लेते हुए कहा, “हमें बिल्कुल ऐसे ही स्पीकर चाहिए।”