साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर प्रकाश राज अक्सर ही सुर्खियों का हिस्सा बना रहते हैं। अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।

अब हाल ही में एक्टर का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल उन्होंने चंद्रयान-3 मिशन को लेकर एक ट्वीट किया था।

हालांकि मामला बढ़ता हुए देखकर एक्टर ने अपने ट्वीट पर सफाई भी दी थी, लेकिन अब एक्टर कानूनी मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। चंद्रयान-3 का मजाक उड़ाने को लेकर एक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

प्रकाश राज के खिलाफ शिकायत दर्ज

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चंद्रयान-3 मिशन को लेकर पोस्ट के चलते एक्टर प्रकाश राज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। हिंदू संगठन के नेताओं ने बागलकोट जिले के बनहट्टी पुलिस स्टेशन में एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है और कार्रवाई की मांग की है।

एक्टर ने पोस्ट कर क्या लिखा था

बता दें कि प्रकाश राज ने रविवार को ट्विटर पर पोस्ट किया था, जिसमें जिसमें देखा जा सकता है कि शर्ट और लुंगी पहने एक शख्स चाय भर रहा है। इस पोस्ट के साथ एक्टर ने लिखा था कि अभी “चंद्रयान से पहला व्यू आया… विक्रमलैंडर जस्टआस्किंग।” हालांकि इस ट्वीट के बाद प्रकाश राज ने सफाई देते हुए दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा था कि “नफरत केवल नफरत देखती है…मैं हमारे केरल चायवाला का जश्न मनाते हुए आर्मस्ट्रांग के समय के एक चुटकुले का जिक्र कर रहा था। ट्रोल्स ने कौन सा चायवाला देखा? अगर आपको चुटकुला समझ नहीं आया तो चुटकुला आप पर है..बड़े हो जाओ जस्टअस्किंग।”

क्यों हो रहा है विवाद

दरअसल प्रकाश राज ने जो पोस्ट शेयर किया था उसमें दिख रहे कार्टून को लेकर लोग नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि एक्टर ने भारतीय अनुसंधान अनुसंगठन के पूर्व प्रमुख के सिवान पर टिप्पणी की है और उनका मजाक उड़ाया है। वहीं कांग्रेस प्रवक्त अभिषेक सिंघवी ने इस ट्वीट करते हुए कहा कि “मैं प्रकाश राज के इस शर्मनाक ट्वीट की निंदा करता हूं। इसरो की सफलता पूरे भारत की सफलता है।”