Commando 3, Pagalpanti, Marjaavaan, Bala, Housefull 4 Box Office Collection Updates: विद्युत जामवाल की फिल्म कमांडो 3 के एक्शन सीक्वेंस इतने धमाकेदार हैं कि फैंस को थिएटर तक लाने में कामयाब हो रहे हैं। फिल्म में विद्युत की अदाकारी और उनके फाइटिंग सीन्स के जलवे देखने के लिए लोग सिनेमाघरो ंकी तरफ रुख कर रहे हैं। फिल्म 2 दिन के अंदर 10 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है। शुक्रवार को फिल्म कमांडो 3 ने कमाए थे 4.74 करोड़ रुपए। शनिवार को फिल्म ने कमाए 5.64 करोड़ रुपए। ऐसे में फिल्म का टोटल कलेक्शन हो चुका है 10.38 करोड़ रुपए।

फिल्म दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी ट्रेंड कर रही थी अब तीसरे दिन फिल्म कितनपा कलेक्ट करती है कुछ देर में पता चल जाएगा। फिल्म कमांडो 3 के आगे कॉम्पिटीशन में इस वक्त कई सारी फिल्में खड़ी हैं- आयुष्मान खुराना की बाला, ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ की वॉर, रितेश देशमुख की मरजावां, जॉन अब्राहिम की पागलपंती, अक्षय कुमार की Housefull 4 और विद्युत की फिल्म के आगे इस हफ्ते ‘ये साली आशिकी’ भी टफ कॉम्पिटीशन वाली फिल्में हैं।

जो कि विद्युत की फिल्म को कड़ी चुनौती दे रही हैं। आइए जानते हैं ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचा रही हैं। इसके अलावा आने वाले हफ्ते में कौन कौन सी फिल्में रिलीज हो रही हैं इस बारे में भी जानें…

Live Blog

15:15 (IST)02 Dec 2019
टाइगर से हो रही कमांडो 3 के सुपर हॉट एक्शन हीरो की तुलना..

फैंस विद्युत के एक्शन को काफी पसंद कर रहे हैं। विद्युत ने फिल्म में शानदार एक्शन सीन परफॉर्म किया है। बता दें कि फिल्म के लिए विद्युत ने कड़ी मेहनत की थी और घंटों ट्रेनिंग में पसीना बहाया था। फिल्म कमांडो 3 देखने के बाद  विद्युत की तुलना टाइगर श्रॉफ से की जा रही है। 

13:24 (IST)02 Dec 2019
आयुष्मान बॉलीवुड के हिट मशीन..

बॉलीवुड में हिट मशीन बन चुके आयुष्मान की झोली में फिल्म बाला के रुप में एक और हिट फिल्म गिरी है। ये आयुष्मान की लगातार सातवीं हिट है।

12:14 (IST)02 Dec 2019
Hotel Mumbai ने कमाए इतने रुपए..

होटल मुंबई ने भी अच्छी कमाई की है। फिल्म ने टोटल 4 करोड़ 81 लाख रुपए कमा लिए हैं। उम्मीद है वीकडेज पर ग्रिप बनाकर रखेगी। 

#HotelMumbai grows with each passing day... High end multiplexes driving its biz... Needs to maintain the grip on weekdays for a healthy Week 1 total... Fri 1.08 cr, Sat 1.70 cr, Sun 2.03 cr. Total: ₹ 4.81 cr. #India biz. All versions.

11:42 (IST)02 Dec 2019
आयुष्मान की बाला की कमाई का सिलसिला जारी..

बाला ने  अब तक 100 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। अभी भी बाला की कमाई का चक्का चलता जा रहा है। फिल्म ने चौथे वीक में 65 लाख रुपए कमाए, शनिवार को 1 करो़ड़ 35 लाख रुपए कमाए। टोटल 111.88 करोड़ ये फिल्म जुटा चुकी है।

10:31 (IST)02 Dec 2019
बाला की सीट्स अभी भी फुल...

7 नवंबर को रिलीज हुई 'बाला' अभी भी सिनेमाघरों में कब्जा जमाए हुए हैं।  स्क्रीन पर अभी भी इस फिल्म को दर्शक एंजॉय करने पहुंच रहे हैं। ऐसे में कमांडो 3 के कलेक्शन पर फर्क देखा जा सकता है। बाला की सीट्स अभी भी फुल हैं। 

09:16 (IST)02 Dec 2019
बाकी फिल्मों के बारे में..

माना जा रहा था कि ये साली आशिकी 2 करोड़ रुपए पहले दिन में जुटा पाएगी। होटल मुंबई ने भी शुक्रवार को 1 करोड़ 8लाख रुपए कमाए थे। इन फिल्मों के आगे अभी आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला, साउथ इंडियन फिल्म Bigil, कैथी, हाउसफुल 4 जैसी फिल्में खड़ी हैं। क्या ए फिल्में विद्युत की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खुलकर कमाई करने का मौका देंगी। फिल्मों के बीचइस वक्त सिनेमाघरों में काफी टफ कॉम्पिटीशन बना हुआ है।

08:56 (IST)02 Dec 2019
Commando 3 की तुलना ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म War से

विद्युत की फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस की वजह से इस फिल्म की तुलना ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म War से की जा रही है। बता दें, वॉर के एक्शन और धमाकेदार लोकेशन की वजह से इस फिल्म ने अब 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। विद्युत की कमांडो 3 के अलावा इस हफ्ते 'ये साली आशिकी' और 'होटल मुंबई' भी रिलीज हुई। इन दोनों फिल्मों को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

08:56 (IST)02 Dec 2019
29 नवंबर को रिलीज हुई विद्युत की कमांडो 3

29 नवंबर को रिलीज हुई विद्युत जामवाल की फिल्म कमांडो 3 को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक्शन के दीवाने इस फिल्म को देखना पसंद कर रहे हैं। ओपनिंग डे पर कहा जा रहा था कि फिल्म 4 करोड़ के करीब कमाई कर सकती है। हुआ भी यही, फिल्म कमांडो 3 ने पहले दिन में 4 करोड़ 74 लाख रुपए की कमाई की।