Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने कॉमेडी के दम पर जिस तरह का मुकाम हांसिल किया है, उसे बॉलीवुड में हांसिल करना बिल्कुल भी आसान नहीं था। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि कपिल शर्मा इंडस्ट्री में आने से पहले एक जगह नौकरी किया करते थे, जहां उनकी कमाई सिर्फ 1500 हुई थी। लेकिन आज कपिल 300 करोड़ की प्रापर्टी के मालिक हैं। इतना ही नहीं कपिल साल 2016 में फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की सूची में 27वें स्थान पर थे।

इसके अलावा कपिल के पास अपनी वैनिटीवैन भी है, जिसकी कीमत तकरीबन 5. करोड़ 50 लाख रुपये है। इतना ही नहीं मुंबई में उनका आलीशान बंगला भी है। वहीं कपिल रेंज रोवर और मर्सिडीज बेंज़ जैसी लक्जरी गाड़ियों के मालिक भी हैं। अपने शो के एक एपिसोड कपिल 60 से 80 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान कपिल शर्मा ने इस बात का खुलासा किया था कि वो इत्तेफाक से कॉमेडियन बने हैं। कपिल के मुताबिक वो एक संजीदा कलाकार बनना चाहते थे। लेकिन इत्तेफाक से वो कॉमेडियन बन गए। एक बार कपिल ने इस बात का जिक्र किया था कि इंडस्ट्री में आने से पहले उनकी मंडली थी जहां वो संजीदा कलाकारी किया करते थे।

कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा के बारे में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बताते हैं, कि उन्होंने आकर कॉमेडी का नजरिया ही बदल दिया। वो एक ऐसा कॉमेडियन है जो फैंस का प्यार भी कमा रहा है और पैसा भी कमा रहा है। गौरतलब है कि कपिल शर्मा को पहली बार साल 2007 में टीवी पर आने वाले शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3’ जीतने के बाद सफलता मिली थी। जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

टीवी पर इस वक्त कपिल, ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आते हैं, लेकिन देशभर में कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन जारी है। जिसके चलते कपिल शर्मा के शो की शूटिंग भी प्रभावित हुई है। हालांकि इस वक्त टीवी पर कपिल शर्मा शो के कुछ स्पेशल एपिसोड्स का प्रसारण किया जा रहा है।