डायरेक्टर, राइटर और कॉमेडियन वरुण ग्रोवर ने हाल ही में चल रहे ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ और रणवीर इलाहाबादिया पर टिप्पणी की है। रणवीर ने समय रैना के शो में माता-पिता के रिश्ते पर जो अभद्र कमेंट किया था, वरुण ने अब अपने मजाकिया अंदाज में इस मामले पर बात की है। वरुण ने अपने एक स्टैंड-अप शो के दौरान अपनी ऑडियंस से कहा कि उन्हें अपने फोन में रिकॉर्ड न करें और फिर ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर भी बहुत कुछ कहा।

“मैं आपके ओप्पो फोन पर रिकॉर्ड किए गए 6 एमबी वीडियो से जेल नहीं जाना चाहता। अगर मैं जेल जाना चाहूं तो कम से कम मेरे शूट किए गए हाई-क्वालिटी के 4K HD वीडियो की वजह से जेल जाऊं। ऐसे मुझे कम से कम थोड़ी तो इज्जत मिलेगी। ये नहीं कि 6 एमबी का शेकी सा वीडियो है, समझ भी नहीं आ रहा है मैं हूं नहीं हूं। मैं जाकर मना कर दूं कि ये तो मैं नहीं हूं। मैं थोड़ी हूं ये ध्यान से देखो सर ये समय रैना है।” ये सुनकर उनकी ऑडियंस हंसने लगी।

वरुण ने आगे कहा, “दूसरा ये कि मैं पॉलिटिकल कॉमेडी कर रहा हूं इसलिए भी वीडियो ना ही बनाओ, मुझे ही डर लगता रहता है। लोग कितना डराते थे मेरे कॉमेडियन सब डराते थे कि मत कर यार, न्यूट्रल बातें किया कर क्यों तेरे को, बंद हो जाएंगे तेरे शो। जो बोल रहे थे उनके बंद हो गए। बीयर बाइसेप्स।” ये बोलकर उन्होंने एक पॉज लिया और जनता हंसने लगी। इसके आगे वरुण ने कहा, “जिसका ये नाम हो उसका शो बहुत पहले बंद होना चाहिए, सिर्फ नाम की वजह से, बाकी सब छोड़ दो, क्या बोल रहा है वो बाद में। बीय बाइसेप्स, ये क्या है गुड़गांव का पोर्नस्टार नेम।”

वरुण ने पुलिस पर भी मारा जोक

वरुण ने आगे कहा, “पुलिस गई वहां रेड मारा उन्होंने, उस स्टूडियो में जहां वो शूट हुआ था एपिसोड, क्योंकि पुलिस को लग रहा है वो दोनों वहीं बैठे है, वो वहीं हैं वेट कर रहे हैं कि हमने अपलोड कर दिया है कोई आ ही नहीं रहा है। कोई ऑफेंड ही नहीं हुआ, हम बैठे हैं यहां खाए जा रहे हैं, तब से फ्रेंच फ्राइज खा रहे हैं, पुलिस ही नहीं आ रही। आ गई अरे वाह! पुलिस अब गई है वहां पर, पूछ रही है जाकर समय रैना कहा है- बोला सर वो तो अमेरिका में है। तो इसलिए गए हैं ना आपको क्या लग रहा है…”

बता दें कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब रणवीर अल्लाहबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणी तेजी से वायरल हुई।  पैनल में शामिल जजों के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गईं और इसके तुरंत बाद, यूट्यूब इंडिया ने आपत्तिजनक कंटेंट को हटा दिया। इसके कुछ दिनों बाद समय रैना ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर कर बताया कि उन्होंने अपने शो के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए हैं। रणवीर इलाहाबादिया को अनिरुद्धाचार्य ने नालायक बताते हुए कहा है बोले मां-बाप के पर्सनल कार्य में पुत्र का क्या हस्तक्षेप?’ इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…