रामलला अयोध्या में अपने मंदिर के गर्भगृह में स्थापित हो गए हैं। 22 जनवरी को । राम मंदिर के इस खास कार्यक्रम का साक्षी बनने के लिए हिंदी सिनेमा के तमाम सेलेब्स का जमावड़ा लगा रहा। इस मौके पर अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अनुपम खेर, रजनीकांत, कंगना रनौत, कटरीना कैफ, विकी कौशल, सोनू निगम, रोहित शेट्टी, अभिषेक कुमार समेत कई सारे सेलेब्स अयोध्या पहुंचे थे।
जिनके फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इसी बीच जाने-माने कॉमेडियन राजीव निगम ने सेलेब्स का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सभी कलाकार जाति, धर्म से ऊपर उठकर भारतीय होने की बात कह रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
राजीव निगम ने शेयर किया पुराना वीडियो
वीडियो की शुरूआत में आमिर खान नजर आते हैं, जो कहते हैं कि ‘धर्म के नाम पर लोग बहुत सारे जुर्म करते हैं। क्या कोई भगवान या खुदा इस जुर्म को माफ करेगा।’ इसके बाद सचिन तेंदुलकर कहते हैं कि ‘जब हम भारत के लिए खेलते हैं तो एक टीम की तरह खेलते हैं, फिल्ड पर ये मायने नहीं रखता है कि आप हिंदू हैं या मुसलमान हैं। मैं सचिन तेंदुलकर हूं और सबसे पहले मैं भारतीय हूं।’
इसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं कि एक हिंदुस्तानी पर जुल्म का मतलब सारे हिंदुस्तानियों पर जुल्म है। वीडियो में अनुपम खेर, शबाना आजमी, तबला वादक जाकिर खान, अभिषेक बच्चन, तब्बू के साथ ही साउथ के कई अभिनेता भी हैं। जो कह रहे हैं कि हम पहले हिंदुस्तानी हैं। अंत में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि ‘हिन्दुस्तानियों पर जुल्म सारे देश पर जुल्म है। बंद कीजिये ये अनर्थ। हम एक दूसरे के साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं?’
कॉमेडियन ने कसा तंज
राजीव निमग ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि देखिये “ये पुराना वीडियो, तब कितनी नफ़रत थी देश में कि सचिन और बच्चन जी जैसे लोगों को सामने आ कर संदेश देना पड़ता था… अब ये लोग कहीं ऐसा संदेश देते दिखाई पड़ते है?… मतलब साफ है कि अब देश में शांति और रामराज आ चुका है.. अब सेलिब्रिटी लोगों को सामने आने की ज़रूरत ही नहीं है… जय श्री राम।”