7 फरवरी सोमवार को बिजनौर में बीजेपी की पहली बड़ी और फिजिकल रैली होने वाली थी। इस रैली को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को भी पहुंचना था लेकिन कार्यक्रम में वह नहीं पहुंच पाए। इसके पीछे खराब मौसम का हवाला दिया गया। सभा को संबोधित करने ना पहुंच पाने पर पीएम मोदी ने लोगों से माफी मांगी। इसके बाद पीएम मोदी वेर्चुअल रैली को संबोधित किया। हालांकि सोशल मीडिया पर लोग खराब मौसम को बहाना बताकर बीजेपी और पीएम मोदी पर तंज कस रहे हैं।

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने मौसम अपडेट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि खराब मौसम के कारण PM की बिजनौर रैली कैन्सल हुई। भीड़ नहीं आयी। देखो, आसमान साफ़, उधर सूपड़ा साफ़। एक अन्य ट्वीट में सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा अपनी हार स्वीकार कर चुकी है। रैलियां यूं ही नहीं रद्द होती, हार का ठीकरा किसके सिर फोड़ना चाह रहे हैं साहब?

कॉमेडियन राजीव निगम ने पीएम मोदी के सभा में ना पहुंचने पर ट्विटर पर लिखा कि मौसम ख़राब था या मौसम बना नही। शिवम यादव नाम के यूजर ने लिखा कि मौसम ही नहीं बना, वो भी इसलिए नहीं बना क्योंकि यहां सरकार उन्ही की है। कोई दूसरा राज्य होता तो जान का खतरा संभव था।

के.के शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि खराब मौसम के बावजूद भी सीएम का हेलीकाप्टर उतर सकता है और प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर नहीं उतर पाएगा। मुझे इसमें सीधे-सीधे नेहरू जी की साजिश लग रही है। जानबूझकर ऐसी टेक्नोलॉजी लाए हमारे देश में ताकि मोदी जी का हेलीकाप्टर न उतर पाए।

भंवरलाल सारण नाम के यूजर ने लिखा कि ये पंजाब तो है नहीं…. जो ड्रामा कर सके इसलिए रैली रद्द करना ही सही लगा इन भाजपाइयों को। पिछले दिनों प्रियंका गांधी बारिश में भी ट्रैक्टर पर रोड शो कर रही थी। अगर मीडिया सच्चाई बताना शुरू कर दे तो आज यूपी में कांग्रेस भी भाजपा पर भारी पड़ रही है।

सौरभ यादव नाम के यूजर ने लिखा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश की जनता इस बार सत्ता से भाजपा की विदाई करेगी। बीजेपी को 10 मार्च तक पूर्व से पश्चिम तक आसमान साफ नहीं दिखाई देगा। जनता ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए मन बना लिया, बीजेपी की हार निश्चित है। प्रशांत यादव ने नाम के यूजर ने लिखा कि सरकारी रैली रोडवेज बस से होने बाली रैली बंद हो गयी तो इसलिए अब रैलियां रद्द हो गयी। मतलब साफ है, भाजपा साफ है।