भारत के दो बड़े कारोबारियों को लेकर अक्सर विपक्ष सरकार पर हमलावर रहता है। एक हैं अडानी और दूसरे हैं अंबानी। विपक्ष के नेता आरोप लगाते हैं कि सरकार इन दो कारोबारियों को लाभ पहुंचा रही है और लोगों का पैसा इन्हें दे रही है। इसी बीच कॉमेडियन राजीव निगम ने गौतम अडानी से जुड़ी एक खबर साझा करते हुए उन्हें अगला प्रधानमंत्री बता दिया है।

राजीव निगम ने जो खबर शेयर किया है, उसमें गौतम अडानी के एक बयान का जिक्र है। गौतम अडानी ने कहा है कि “यदि भारत 2050 तक 30 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाता है तो यहां कोई भूख से नहीं सोएगा। 2050 आने में अभी 10 हजार दिन हैं। मुझे आशा है कि हम अर्थव्यवस्था में 25 ट्रिलियन डॉलर जोड़ेंगे। हमें यह भी उम्मीद है कि तब तक हम गरीबी को खत्म कर देंगे।” राजीव निगम ने अडानी के इसी बयान पर तंज कसा है।

राजीव निगम ने खबर की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि “देश के अगले प्रधानमंत्री यही होंगे!” इस पर लोग भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। राजा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अरे तुम कॉमेडियन हो, कॉमेडी ही करो या फिर जेलेंस्की से इंस्पायर हो गए हो?’ संतोष नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तुम्हारे पेट मे क्यों दर्द हो रहा है? हमारे देश में कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री बन सकता है एक उम्र के बाद। तूम भी बन सकते हो कोशिश कर के देख लो।’

आशाश्री नाम की यूजर ने लिखा कि ‘अडानी जी, जब देश के हर युवा के हाथ में रोजगार होगी,तो कोई भूखा नहीं सोयेगा, रोजगार दो।’ मणि नाम के यूजर ने लिखा कि ‘देश का तो पता नहीं पर अगर बीजेपी रही तो अडानी और अंबानी की संपति जरूर 30 ट्रिलियन हो जाएगी या देश की जनता की हालत खराब हो जाएगी और ज्यादा लोग भुखमारी के शिकार या फुटपाथ पर रहने पर मजबूर हो जाएंगे।

खालिद उस्मानी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये आज भी प्रधानमंत्री ही है क्योंकि सब बिकता है। अडानी चाहे तो पूरे सांसदों को खरीद लें और स्वयं प्रधानमंत्री बन जाएं।’ एके लाल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाई, अंबानी-अडानी से क्यों परेशान हैं राजनीति करने वाले? हमारे यहां एक अंबानी-अडानी हैं जबकि विदेशों में इनकी तुलना में कई ज्यादा हैं और प्राइवेट कंपनी ही देश का उद्धार करेंगी जबकि सरकारी कंपनी केवल डुबाती हैं।’

बिजेंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये गरीबी को नहीं अपितु गरीबों को ही मिटा देंगे और देश का तो पता नहीं लेकिन इनकी तरक्की पूरी हो रही है। देश पूंजीवादी व्यवस्था की और अग्रसर हैं, देश एक नई गुलामी की तरफ बढ़ रहा हैं तो मजा लीजिये इसका।’ एमएस अली नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अगले 5 साल जिंदा रहेगा या नहीं, ये पता नहीं और बात 2050 की कर रहे हैं।’