जी न्यूज चैनल का चेहरा कहलाए जाने वाले सुधीर चौधरी ने कुछ दिन पहले ही इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद खबर थी कि वो अपना खुद का वेंचर शुरू करने वाले हैं। इसी बीच सुधीर चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए जानकारी दी कि उन्होंने आजतक ज्वाइन कर लिया है। जिसे लेकर स्टैंडअप कॉमेडियन राजीव निगम ने उनपर तंज कसा है।
राजीव निगम ने ट्विटर पर सुधीर चौधरी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,”पाला बदलने वाले विधायक अकेले नहीं हैं, सुधीर उनके साथ कंधे से कन्धा मिला के खड़ा है भाइयों।”राजीव के इस ट्वीट पर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया दी है।
हैदर खान ने लिखा,”आजतक के अब बुरे दिन शुरू होने वाले हैं सुधीर चौधरी को ब्लैकमेलर बताने वाले अब खुद उनसे शो कराने वाले हैं। क्या मजबूरी है पता नहीं?”राजीव गरखेल ने लिखा,”अरे साहब!वो तो नौकर हैं उन्हें सिर्फ नौकरी करनी है, एक कंपनी में नहीं तो दूसरी कंपनी ने इस पर इतनी हाय तौबा क्यों?”
अनीष ने लिखा,”लेकिन ये सही जगह गए हैं, श्वेता सिंह और इन के विचार बहुत मिलते जुलते हैं।” आईना नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”अब दोनों मिलकर 2000 के नोट में चिप कहा है पता लगाएंगे।”आलोक नाम के यूजर ने लिखा,”ये भी एकनाथ शिंदे निकला।”
वहीं कुछ लोगों ने राजीव निगम की चुटकी ली है। अनादी मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा,”अरे पगले नौकरी बदलना और पार्टी बदलना में अंतर ही नहीं मालूम। कॉमेडियन है तो कॉमेडियन ही रह नेता न बन।” अजीत सिंह ने लिखा,”वाह छोटू वाह!सीख गया है बड़ी बड़ी बातें करना।”
आपको बता दें कि सुधीर चौधरी की इस नई शुरुआत को लेकर तमाम लोगों ने उनपर तंज कसा है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनकी चुटकी ली है। पत्रकार उत्कर्ष सिंह ने लिखा कि ‘नोट में चिप मिल गया।’ साक्षी जोशी ने लिखा कि ‘दो हजार के दो दो चिप। मीनाक्षी नाम की यूजर ने साक्षी जोशी को जवाब देते हुए लिखा कि ‘कितना दर्द है न आपकी जिंदगी में? आराम कर लिया करो, आराम मिलेगा।’ कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने लिखा कि “मीडिया के जेहादियों” को Join कर लिया?’