चार साल पुराने एक मामले में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) पर राजद्रोह का मुकदमा चलाने की दिल्ली सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस फैसले के बाद कन्हैया कुमार ने ट्वीट करते हुए दिल्ली सरकार को धन्यवाद कहा था। साथ ही दिल्ली पुलिस और वकीलों से मामले को गंभीरता से लिए जाने का आग्रह करते हुए फॉस्ट ट्रैक कोर्ट में स्पीडी ट्रायल कर जल्द न्याय दिलाने की बात कही थी।
कन्हैया कुमार के इस ट्वीट पर मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुनाल कामरा (Kunal Kamra) ने रिएक्शन देते हुए दिल्ली पुलिस पर तंज कसा है। कुनाल कामरा ने लिखा, ‘दिल्ली पुलिस की कस्टडी में अगर न्यूटन आ जाए तो दो घंटे बाद कहेंगे कि ग्रेविटी मोदी जी की खोज थी। मैं तो बस ठेले पर फ्रूट चाट खा रहा था…’
कन्हैया कुमार ने राजद्रोह केस में फास्ट कोर्ट की जरूरत को रेखांकित करते हुए एक और ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘सेडिशन केस में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट और त्वरित कार्रवाई की जरूरत इसलिए है ताकि देश को पता चल सके कि कैसे सेडिशन क़ानून का दुरुपयोग इस पूरे मामले में राजनीतिक लाभ और लोगों को उनके बुनियादी मसलों से भटकाने के लिए किया गया है।’
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने भी कन्हैया पर दिल्ली सरकार द्वारा केस चलाने की मंजूरी दिए जाने को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। अनुराग ने लिखा, महाशय अरविंद केजरीवाल जी, आपको क्या कहें। स्पाइनलेस तो प्रशंसा है, आप तो हैं ही नहीं, कितने में बिके?’
अब मामले में कुनाल कामरा की प्रतिक्रिया के बाद यूजर्स का मिला-जुला रिएक्शन आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- ‘भारत के गृह मंत्री ने दिल्ली के दंगों के लिए विपक्ष को ‘ज़िम्मेदार’ ठहराया है। अब सवाल ये है कि अगर विपक्ष दंगे कराने में “एक्स्पर्ट” होता, तो फिर वो ‘सरकार’ में होता विपक्ष में क्यों होता।
एक यूजर ने कुनाल पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘अगर न्यूटन आज ये कह दे कि सरिया बोल्शेविक ने सबसे ज्यादा लोग मारे हैं तो फिर दिल्ली पुलिस की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी, तुम लोग ही उससे ये बोलवा लोगे।’
Delhi police ki custody mein agar Newton aajayee toh doo ghante baad kahega ki Gravity Modi ji ki discovery thi,
main toh bus thele par fruit chaat khaa raha tha… https://t.co/0XQC9E4fDq— Kunal Kamra (@kunalkamra88) February 29, 2020