पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के तीसरे चरण के बीच पांचवीं बार देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस की लड़ाई के लिए ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की। महामारी के बीच पीएम के इस आर्थिक पैकेज की सोशल मीडिया पर कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इस राशि को अपर्याप्त बता रहे हैं।
इस बीच कॉमेडियन कुणाल कामरा ने इस आर्थिक पैकेजे के बहाने बीजेपी के प्रवक्त संबित पात्रा पर चुटकी ली है। कुणाल कामरा ने 20 लाख करोड़ में कितने जीरो होते हैं, बीजेपी प्रवक्ता को गिनने के लिए कहा। कुणाल ने संबित पात्रा को टैग करते हुए लिखा, ‘धैर्य संबित पात्रा 20 लाख करोड़ में कितने जीरो होते हैं याद करो…।’
कॉमेडियन की जीरो वाली बात बहुतों को रास नहीं आई और उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा, ‘ढाई हजार पांच सौ चपड़ गंजू..!!।’ एक अन्य ने लिखा, ’20 लाख करोड़ में कितने कुणाल कामरा होते हैं ये बता।’
इसके साथ ही एक यूजर ने लिखा, ‘राहुल गांधी से पूछ कर बताऊंगा।’ वहीं एक ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘याद रखना जरूरी है नहीं तो गौरव वल्लभ कभी भी पूछ सकते हैं।’ एक अन्य ने कॉमेडियन पर निशाना साधते हुए लिखा,’ बीस लाख करोड़ सुना भी था कभी? चल,दो मिनट में तुम ही बतला दो।’
गौरतलब है कि कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने एक न्यूज चैनल के लाइव डिबेट कार्यक्रम में बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा से पांच ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं पूछ कर काफी शर्मिंदा कर दिया था। संबित पात्रा ने तब इसका जवाब नहीं दे पाए थे। वहीं अब कुणाल कामरा ने संबित पात्रा पर 20 लाख करोड़ में कितने जीरो होते हैं पूछ उनपर निशाना साधा है।
Patient @sambitswaraj 20 Lakh crore main kitne zero hote hai yaad karo…
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) May 12, 2020
मालूम हो कि कॉमेडियन कुणाल कामरा मुंबई बेस्ड कॉमेडियन हैं और अपने शो में राजनीतिक और मीडिया से जुड़े लोगों पर तीखे प्रहार करते हैं। उनके पॉलिटिकल-कॉमेडी पॉडकास्ट ‘शटअप या कुणाल’ काफी पॉपुलर रहा है। आठ साल तक विज्ञापन की दुनिया में काम करने के बाद वह 2013 में स्टैंडअप कॉमेडी की शुरुआत की।