दुनियाभर मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आए थे। जिसके बाद कपिल अब बहुत जल्द बड़े पर्दे पर भी वापसी करने वाले हैं। लेखक-निर्देशक नंदिता दास की अगली फिल्म के हीरो कपिल शर्मा होने वाले हैं। इस फिल्म में कपिल की हिरोइन शाहाना गोस्वामी होंगी। इस बात की जानकारी खुद नंदिता दास ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
नंदिता दास ने एक ट्वीट किया है, जिसमें वो कपिल शर्मा, उनकी पत्नी समेत 4 लोगों के साथ नजर आ रही हैं। इस फोटो को कैप्शन देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, आपका ऑर्डर ले लिया गया है।” इसके साथ ही कपिल शर्मा ने भी तस्वीर शेयर करते हुए अपने फैंस को आने वाली फिल्म के बारे में बताया है।
इस फिल्म में कपिल शर्मा एक फूड डिलीवरी राइडर का किरदार निभाने वाले हैं। इस फिल्म में शाहाना उनकी पत्नी की भूमिका निभाएंगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग भुवनेश्वर और ओडिशा में की जाएगी। जल्दी ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में नंदिता दास ने बताया कि उन्होंने पहले कभी कपिल शर्मा का शो नहीं देखा था। एक दिन उनके फोन में कपिल के शो का पॉप अप आ गया। एक्ट्रेस ने कहा, ”कपिल एक आम आदमी की तरह हैं, जिसमें मैं एक अद्भुत अभिनेता देख सकती हूं। मैं उनके और शाहाना के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।”
वहीं दूसरी तरफ कपिल भी अपनी आने वाली फिल्म को लेकर काफी खुश हैं। कपिल का कहना है कि उन्होंने नंदिता को अभिनेता और निर्देशक दोनों के रूप में देखा है. वह चीजों को बहुत ही अलग तरीके से देखती हैं. इसके साथ ही कपिल ने कहा कि इस फिल्म में दर्शकों को उनका अलग रूप देखने को मिलेगा। वो इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले भी कपिल शर्मा साल 2015 और 2017 में बड़े पर्दे पर नजर आए थे। उनकी पहली फिल्म अब्बास मस्तान द्वारा निर्देशित ‘किस किसको प्यार करूं’ थी और इसके बाद वो फिल्म ‘फिरंगी’ में दिखाई दिए थे।