कॉमेडी किंग कपिल शर्मा दुनिया भर में मशहूर हैं। लोगों ने उनके करियर की शुरुआत से ही उन्हें काफी पसंद किया है। आज कपिल ने विदेश तक में अपना नाम कमा लिया है। लेकिन कम ही लोग उनके स्ट्रगल के बारे में जानते होंगे। कपिल शर्मा बेशक सफलता की ऊंचाइयों को छू चुके हैं, लेकिन यहां पहुंचने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत की है।
एक इंटरव्यू में कपिल ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि उनके पिता हमेशा से चाहते थे कि वह कुछ बड़ा करें। मनोरंजन की दुनिया में आने से पहले वह बीएसएफ ज्वाइन करना चाहते थे। कपिल ने बताया कि पहले उन्होंने बीएसएफ के लिए ट्राई किया और फिर आर्मी के लिए। लेकिन उनके पिता चाहते थे वह संगीत की दुनिया में नाम कमाएं। एक समय ऐसा भी था जब कपिल शर्मा गर्ल्स कॉलेज में एक्टिंग सिखाया करते थे।
जुहू बीच पर ढूंढते थे डायरेक्टर: कपिल ने बताया कि जब वह मुंबई आए थे, वह डायरेक्टर की तलाश करते हुए जुहू बीच पर घूमते थे। हंसते हुए कपिल ने कहा कि उन्हें लगता था कोई डायरेक्टर उन्हें घूमता हुआ मिल जाएगा। इसके साथ ही मुंबई का धन्यवाद करते हुए कपिल ने कहा कि इस शहर ने मुझे आज इतना बड़ा स्टार बनाया है। कपिल के मुताबिक मुंबई शहर ने एक स्कूटर वाले को स्टेज पर खड़े होकर लोगों का मनोरंजन करने लायक बना दिया।
बता दें कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने लंबे समय तक थियेटर में काम किया। कपिल शर्मा ने टीवी पर अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से की थी। हालांकि पहली बार जब उन्होंने ऑडिशन दिया था तो उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। फिर भी कपिल ने हार नहीं मानी और दूसरी बार भी ऑडिशन दिया। जिसमें वह सिलेक्ट हुए और उसके बाद उन्होंने यह शो भी जीता।
इसके बाद उन्होंने कपिल शर्मा शो को होस्ट कर बड़ा नाम कमा लिया। इसके बाद अब वह नेटफ्लिक्स के ‘आई एम नॉट डन येट’ शो में भी नजर आने वाले हैं। शो का प्रीमियर 28 जनवरी को आने वाला है। इस शो में कपिल अन्य लोगों पर मजाक करने नहीं, बल्कि खुद के जीवन के किस्से सुनाते नजर आएंगे।
