Kapil Sharma Slams IndiGo: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ ही जाते हैं। कभी अपने शो की वजह से तो कभी पर्सनल लाइफ और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर। वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और खुद से जुड़ी पोस्ट्स शेयर करते रहते हैं। ऐसे में अब उनका लेटेस्ट ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एयरलाइन्स इंडिगो पर अपनी भड़ास निकाली है। वो करीब डेढ़ घंटे तक फ्लाइट में फंसे रहे और पायलट का इंतजार किया। इसे लेकर उन्होंने गुस्सा निकाला है।
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें परेशान यात्रियों की भीड़ के साथ बेबस और लाचार एयरपोर्ट अधिकारी भी नजर आ रहे हैं। कपिल की पोस्ट से पता चला है कि पायलट ट्रैफिक में फंसा था, जिसके चलते फ्लाइट करीब डेढ़ घंटे लेट हो गई। इसे लेकर कॉमेडियन ने लिखा, ‘डियर इंडिगो…पहले आपने हमें करीब 50 मिनट तक बस में इंतजार करवाया और अब आपकी टीम कह रही है कि पायलट ट्रैफिक में फंसा हुआ है। क्या सच में? हमें रात 8 बजे टेक ऑफ करना था और 9.20 बज रहे हैं। अभी तक पायलट कॉकपिट में नहीं आया है। आपको लगता है कि 180 पैसेंजर्स इंडिगो से दोबारा सफर करेंगे? कभी नहीं।’
कपिल शर्मा ने शेयर किए वीडियोज
इसके अलावा कपिल शर्मा ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें फ्लाइट से यात्रियों को उतरते हुए देखा जा सकता है। इससे पैसेंजर्स को उतारकर दूसरी फ्लाइट में शिफ्ट किया जा रहा है। इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कपिल ने लिखा, ‘अब वो सभी यात्रियों को उतार रहे हैं और कह रहे हैं कि हम आपको दूसरी फ्लाइट में भेजेंगे, लेकिन फिर से हमें सिक्योरिटी चेक के लिए टर्मिनल जाना होगा।’
एयरपोर्ट पर खूब हुआ हो हल्ला
कपिल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट देरी होने की वजह से लोग एयरपोर्ट पर खूब हो हल्ला मचा रहे हैं। परेशान यात्रियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से सवाल किया। इसे लेकर कपिल ने लिखा, ‘इंडिगो आपको शर्मा आनी चाहिए। आपकी वजह से लोग परेशान हैं। बूढ़े लोग व्हील चेयर पर हैं, जिनकी हेल्थ अच्छी नहीं है।’
लोगों ने किया कपिल पर पलटवार
कपिल शर्मा के लगातार ट्वीट के बाद लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। वो कॉमेडियन पर पलटवार कर रहे हैं। एक ने कहा कि ‘आपके शो में शूटिंग के दौरान लोगों को देर तक वॉशरूम यूज करने की इजाजत नहीं है। कृपा शांत हो जाएं। स्थिति को और तूल ना दें।’ साथ ही यूजर ने चिल रहने की हिदायत भी दी। इसके अलावा दूसरे ने तो उन्हें ‘नए-नए अमीरों की तरह व्यवहार ना करने’ की हिदायत दे दी। इसी तरह से लोग इस पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं।