दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन दिवंगत जॉनी वॉकर के बेटे नसीर खान ने अपने एक्टिंग के करियर में कुछ यादगार किरदार निभाए हैं। नसीर ने अपने करियर में न सिर्फ एक्टिंग की, बल्कि एंकरिंग और डबिंग भी की। हाल ही में नसीर खान को टीवी सीरियर ‘शुभ लाभ आपके घर में’ देखा गया। एक्टर ने हाल ही में बॉलीवुड और टीवी में अपनी एक्टिंग की जर्नी के बारे में बात की। नसीर ने बताया कि आज वो जो भी हैं, खुद के दम पर हैं।
अपने करियर के इस दौर की बात करते हुए नसीरने कहा,”भारतीय टीवी पर मूल रूप से महिलाओं का दबदबा है। इसलिए, अगर मुझे 53 साल की उम्र में एक भावपूर्ण भूमिका मिल रही है, तो मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली हूं। भगवान की कृपा से मुझे अब अच्छे रोल और पैसे के साथ अच्छे शो मिल रहे हैं। मैं कह सकता हूं कि मैंने जीवन में जो कुछ भी हासिल किया है, वह अपने दम पर किया है। मुझे जो भी असफलताओं का सामना करना पड़ा, वो इसलिए था क्योंकि मैंने अपने रास्ते में आए अवसरों, अपनी गलतियों और कुछ गलत फैसलों का पूरा फायदा नहीं उठाया।”
नसीर हमेशा से ही अपने पिता की तरह एक बेहतर एक्टर बनना चाहते थे। उन्होंने बागबान, ‘द लंच बॉक्स’ और ‘वजीर’ में काम किया। इसके बाद वो टीवी जगत में आ गए। एक्टर ने कहना है कि वो बचपन से ही एक एक्टर बनना चाहते थे। वो पैदा और बड़े भी फिल्मी माहौल में ही हुए हैं। उन्होंने कहा,”मैं जानता था कि मेरे पिता कभी डायरेक्टर से मेरी सिफारिश नहीं करेंगे। वो बेहद साधारण और सच्चे इंसान थे। उन्होंने भी अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है।”
नसीर ने बताया कि छह भाईयों और बहनों में वो ही केवल एक्टर बने। उनके पिता ने हमेशा उनका साहस बढ़ाया और उनके गाइड बनकर हमेशा साथ खड़े रहे। लेकिन उनके पिता ने उन्हें साफ कह दिया था कि वो फिल्म जगत में किसी से भी बात करके उनकी सिफारिश नहीं लगाएंगे। उनका कहना था,”न कोई बोलेगा नहीं और काम कोई देगा नहीं। इससे बेहतर है कि खुद मेहनत करो और काम हासिल करो।”
नसीर ने बताया कि उन्हें कई अच्छे प्रोजेक्ट मिले थे, लेकिन किन्हीं कारणों से उन्होंने काफी कुछ हाथ से जाने दिया। एक्टर ने कहा कि जो आसानी से मिलता रहा मैंने वो लिया, लेकिन कभी जो मैं डिजर्व करता था उसे पाने से लिए लड़ाई नहीं की। एक्टर ने कहा,” एक समय एक समय था जब मुझे दरकिनार कर दिया गया था और ग्यारहवें घंटे में दूसरे एक्टर से रिप्लेस कर दिया था या मेरा सीन एडिट कर दिया था। लेकिन मैं चुप रहा। इस बात का मुझे बिल्कुल भी पछतावा नहीं है। अगर मेरे पास कुछ नहीं था तो मैं इसे कर सकता था, अब जब मेरे पास कुछ है तो मैं इसे कर सकता हूं। मुझे तो यही विश्वास है।”
7 साल टेक कंपनी में किया काम
एक्टर ने बताया कि साल 2008 से लेकर 2015 तक उन्होंने एक यूएस बेस्ड टेक कंपनी में काम किया। जब उन्हें अच्छे ऑफर नहीं मिल रहे थे तो उन्होंने एक्टिंग लाइन छोड़कर मल्टीनेशनल कंपनी में काम करना शुरू कर दिया। अचानक कंपनी बंद हो गई। मेरे बस में कुछ नहीं था, लेकिन मैं कभी रोया या डिप्रेशन में नहीं गया।
