कोल्डप्ले के फ्रंटमैन और मशहूर इंग्लिश सिंगर और म्यूजिक कंपोजर क्रिस मार्टिन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला देखने पहुंचे। गर्लफ्रेंड संग उनकी तस्वीर सामने आई है।

मुंबई में श्री बाबुलनाथ मंदिर में दर्शन करने के कुछ दिनों बाद सोमवार शाम को, मार्टिन और उनकी गर्लफ्रेंड, एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन का प्रयागराज पहुंचने का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया। भगवा कपड़े पहने इस कपल ने वहां पर मौजूद कैमरों की तरफ देखकर अभिवादन किया।

बॉबी देओल की ये फोटो देखकर संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें ऑफर कर दी ‘एनिमल’, एक्टर की मां फिल्म देखकर हुई थीं नाराज

क्रिस मार्टिन इस वक्त अपने बैंड कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर के लिए भारत में हैं। उन्होंने अब तक मुंबई और अहमदाबाद में परफॉर्म किया है। 17 जनवरी को मार्टिन और डकोटा जॉनसन ने श्री बाबुलनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। वायरल हुए एक वीडियो में जोड़े को पारंपरिक भारतीय पोशाक पहने मंदिर के अंदर दिखाया गया, क्लिप में जॉनसन को भगवान नंदी की मूर्ति के कान में धीमे से कुछ कहते हुए भी देखा गया – ऐसा माना जाता है कि नंदी के कान में अपनी मनोकामना बताने से वो इच्छा पूरी हो जाती है। उनके मंदिर जाने से इस कपल के बारे में सभी ब्रेकअप की अफवाहें भी दूर हो गईं।

‘हम खुद अबतक महामंडलेश्वर नहीं बन पाए’ ममता कुलकर्णी के संन्यास पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, रामदेव बोले: ‘किसी की भी मुंडी पकड़कर…’

कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन और उनकी गर्लफ्रेंड डकोटा जॉनसन को यहां मुंबई के मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए देखें:

कोल्डप्ले के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने महाकुंभ में भाग लिया। इसे पूर्ण कुंभ के रूप में भी जाना जाता है, जो हर 12 साल में होता है। कुंभ मेले हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन या नासिक-त्र्यंबकेश्वर में आयोजित किए जाते हैं। इस वर्ष महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ और 26 फरवरी तक चलेगा। इस बार का महाकुंभ और भी ज्यादा खास है क्योंकि ये 144 वर्षों में केवल एक बार होता है। दरअसल हर 12 साल में होने वाले पूर्ण कुंभ मेले के जब 12 चक्र पूरे हो जाते हैं तो महाकुंभ होता है।

यहां देखें स्काई फोर्स का मूवी रिव्यू