मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस वक्त गोरखपुर दौरे पर हैं और एक बार फिर उन्होंने वहां के सांसद और एक्टर रवि किशन की चुटकी ली है। पहले सीएम योगी ने रवि किशन को मोह माया छोड़ने की सलाह दी थी और इस बार गोरखपुर में बने उनके मकान को लेकर बात कही है। नगर निगम के एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा, ” सांसद जी ने भी अपना घर नाले पर बनवाया है, अगर दिक्कत हुई तो कार्रवाई तय है।”

दरअसल सीएम योगी गोरखपुर में अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं। रवि किशन वहीं के सांसद हैं और वहीं के रहने वाले हैं, कथित तौर पर रवि किशन के वहां 11 घर हैं। जिनमें से किसी का जिक्र करते हुए सीएम ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसकी चर्चा हो रही है। गोरखपुर नगर निगम में आयोजित 250 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण के मौके पर उन्होंने रवि किशन के घर को लेकर कहा कि रामगढ़ ताल क्षेत्र में भी कई जगह नाले पर अतिक्रमण है। सांसद जी (रवि किशन) ने भी अपना घर वहीं बनवाया है। उन्होंने भी नाले पर कब्जा कर रखा है, अगर दिक्कत हुई और जलजमाव हुआ तो इन पर भी कार्रवाई होना तय है। नाला चोक हुआ तो नगर निगम से एक बटन दबेगा और नाला साफ। सीएम की बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।

सीएम यहीं नहीं रुके, उन्होंने कालीबाड़ी के महंत के साथ-साथ रवि किशन पर फिर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मान लीजिए रवि किशन जी और कालीबाड़ी के महंत रविंद्र दास जी दोनों लोग एक गली से होकर गुजर रहे हैं, अंधेरा होने की वजह से आवारा कुत्ते उनके पीछे पड़ जाए तो वो इनकी चाल-ढाल देखकर इन्हें छोड़ने वाले नहीं, हमला तो जरूर करेंगे।”

रवि किशन ने दिया जवाब

अब सीएम योगी की बात पर रवि किशन का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा है, “महाराज कुछ भी कह सकते हैं। वो महाराज हैं, वो आनंद लेते हैं। सब लोगों को आनंद लेना चाहिए, विपक्ष जिस हिसाब से आज पगलाया हुआ है, सदन चलने नहीं दे रहा है उसमें सब ही नोचा नोची कर रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करने को तैयार नहीं, दुखद है।” इन मुद्दों पर बात करते हुए रवि किशन ने कहा कि इस तनाव के माहौल में आनंद लेना चाहिए।

बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि सीएम योगी ने रवि किशन पर निशाना साधा हो। बेशक दोनों ही भारतीय जनता पार्टी से हैं, लेकिन समय-समय पर सीएम योगी उन्हें लेकर ऐसा कुछ बयान देते हैं, जिसकी चर्चा हो जाती है।

महाकुंभ 2025 के वक्त भी सीएम योगी गोरखपुर पहुंचे थे और तब भी उन्होंने रवि किशन की चुटकी ली थी। जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने महाकुंभ में स्नान का महत्व बताया था और रवि किशन के लिए कहा था, “आप लोग रवि किशन की तरह माया-मोह में मत पड़िए। वो अपनी जमीन के बारे में बात कर रहे थे, जिसकी कीमत 20 लाख से बढ़कर 20 करोड़ हो गई है। वह सिर्फ अपनी जमीन के रेट बढ़ाने के लिए ऐसा कह रहे थे, लेकिन उनके झांसे में मत आइए। अगर आपको जमीन खरीदनी है, तो उन्हें सिर्फ 20 लाख से ज्‍यादा मत दीजिए।”

रवि किशन के मकान पर भी किया था कमेंट

सीएम ने रवि किशन के गोरखपुर वाले मकान को लेकर भी चुटकी ली थी। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा था, “रामगढ़ ताल क्षेत्र में एक वक्त ऐसा था जब लोग यहां आने से डरते थे लेकिन अब भोजपुरी के सुपरस्टार ने यहां अपना ठिकाना बना लिया है और मजे से शूटिंग भी कर रहे हैं और घर पर आराम भी। बहुत सुंदर मकान बनाया है उन्होंने, क्या आप में से कोई इनके घर गया है? यदि गया है तो उन्होंने आपको कुछ खिलाया पिलाया कि नहीं? यदि अब आप लोग उनके घर जाइए तो फिल्मों की शूटिंग भी देखिए और खाना भी खाइए।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…