उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंदिर निर्माण से जुड़ा बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था, “अयोध्या, काशी में भव्य मंदिर का निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है।” डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया था, साथ ही विपक्षी दल के नेताओं ने भी उनपर जमकर निशाना साधा था। इस विषय को लेकर ही में न्यूज एंकर अमन चोपड़ा ने अपने कार्यक्रम ‘देश नहीं झुकने देंगे’ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी सवाल किया।
न्यूज एंकर अमन चोपड़ा ने अपने कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल किया, “तो राम लला हम आएंगे के बाद अब कृष्ण लला हम आएंगे?” उनके इस सवाल का जवाब देने से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीछे नहीं हटे। उन्होंने अपने जवाब में कहा, “देखिये मथुरा में तो कृष्ण की ही पूजा होती है। हमने बृज तीर्थ विकास परिषद का गठन किया है।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में आगे कहा, “मथुरा का ही नहीं, वृंदावन का भी, गोकुल का भी, बरसाना का भी। गोकुल, नंदगांव, बलदेव है, इन सभी का विकास हम कर रहे हैं।” उनकी इस बात पर बीच में टोकते हुए न्यूज एंकर ने कहा, “ईदगाह भी है।” वहीं मुख्यमंत्री ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, “वहां पर जब मैं जाता हूं तो वहां कृष्ण की पूजा करके आता हूं, राधा रानी की ही पूजा करके आता हूं।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में आगे कहा, “कृष्ण लीला तो वृंदावन के कण-कण में है। इस प्रकार की कोई बात ही नहीं है वहां। वहां पर जय श्रीकृष्ण ही होता है, वहां पर राधे-राधे की बात ही हर कोई करता है। वहां कोई दूसरी चर्चा ही नहीं होती। आप काशी में जाएंगे तो वहां हर-हर महादेव के नारे लगते हैं। अयोध्या जाएंगे तो वहां जय श्रीराम के नारे लगते हैं।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा, “प्रयागराज जाएंगे तो वहां हर-हर गंगे के नारे लगते हैं। यही उत्तर प्रदेश है।” शो में सीएम योगी से न्यूज एंकर ने सवाल किया था कि यूपी में मुसलमानों को आपके नाम से डराया जाता है। इसपर उन्होंने कहा, “मेरे नाम पर किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है।”