गोवा में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने पणजी में लोगों से मुफ्त तीर्थ यात्रा का वादा किया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो हिंदुओं को अयोध्या, ईसाइयों को वेलंकन्नी, मुस्लिमों को अजमेर शरीफ और साईं बाबा में श्रद्धा रखने वालों को शिरडी की मुफ्त यात्रा कराई जाएगी। उनके इस वादे को लेकर अब फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने तंज कसा है, साथ ही सीएम केजरीवाल को मक्कार भी बताया।

फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए लिखा, “ये आदमी कभी आम आदमी के नाम पर व्यवस्था परिवर्तन के लिए राजनीति में आया था, मगर मक्कारी के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए ‘सत्ता पाने के लिए कुछ भी’ के फार्मूले पर सबसे आगे है।” सीएम केजरीवाल को लेकर किया गया अशोक पंडित का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

अशोक पंडित के इस ट्वीट पर यूजर भी जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। रोहित नाम के यूजर ने फिल्म निर्माता का जवाब देते हुए लिखा, “क्यों तकलीफ हो रही है। ऐसे ही एक आदमी की बात मानकर देश ने उसे पूर्ण बहुमत दिया था कि रोजगार बढ़ेगा, अर्थव्यवस्था सुधरेगी, लोकपाल आएगा। लेकिन आया क्या, दरिद्रता, बदहाली। आप दिखाएं अयोध्या तो सुनहरा पल, दूसरा दिखाए तो छल।”

अशोक नाम के यूजर ने फिल्म निर्माता के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “आप जो बोते हो वही पाते हो। लोगों को वही मिला, जिसके वे लायक हैं।” राजेश शर्मा नाम के यूजर ने लिखा, “पंडित जी कभी मोदी जी से भी पूछ लिया कीजिए कि वे क्या-क्या बोलकर सत्ता में आए थे।” राहुल शर्मा नाम के यूजर ने सीएम केजरीवाल पर तंज कसते हुए लिखा, “इन्हें लग रहा है कि फ्री वाला फार्मूला शायद सभी जगह काम आ जाए।”

बता दें कि अशोक पंडित ने इससे पहले भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर उनके इस वादे को लेकर तंज कसा था। उन्होंने सीएम केजरीवाल से जुड़ी खबर को साझा करते हुए लिखा, “मुख्यमंत्री से लेकर टूर ऑपरेटर बनने तक का सफर।”