कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए करीब एक महीना हो गया है। वो तब से लगातार वेंटिलेटर पर हैं और उनकी तबीयत ठीक नहीं हो पाई है। राजू के परिवार और करीबी उनकी तबीयत से जुड़े अपडेट फैंस को देते रहते हैं। अब उनके भाई ने बताया कि राजू ने 7 सितंबर की रात 2 बजे से लेकर अगली सुबह 8 बजे तक राजू ने आंखें खोली।
उन्होंने ये भी बताया कि राजू को 99 डिग्री बुखार आ गया था, जिसके कारण उन्हें वेंटिलेटर पर ही रहने दिया गया। इसी के साथ बताया गया कि वेंटिलेटर के सारे पाइप संक्रमण के खतरे से बचने के लिए बदल दिए गए हैं। पिछले कुछ दिनों से राजू की तबीयत में सुधार की खबरें आ रही हैं, जिसके बाद उनके फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्द ठीक होकर सबके बीच लौटेंगे।
डॉक्टर्स ने राजू की पत्नी को दी जानकारी
भाई द्वारा दी गई जानकारी के बाद डॉक्टर्स का कहना है कि वो पहले भी राजू कई बार आंखें खोल चुके हैं। डॉक्टर्स ने राजू की पत्नी शिखा श्रीवास्तव को बताया कि वो पहले भी ऐसे आंखें खोल चुके हैं, लेकिन उनका ब्रेन अब भी हरकत नहीं कर रहा है, जिसे देखते हुए ये कहना ठीक नहीं होगा कि राजू ठीक हो गए हैं।
राजू के ब्रेन के ऊपरी हिस्से तक ऑक्सीजन न पहुंचने के कारण उनका दिमाग हरकत नहीं कर रहा है। इसी बीच पिछले एक महीने में उन्हें चार बार बुखार आ चुका है। कई दिनों से कहा जा रहा था कि राजू को वेंटिलेटर से हटाया जा सकता है, लेकिन राजू के भाई के मुताबिक बार-बार बुखार आने के कारण उन्हें अब भी वेंटिलेटर पर रखा गया है। हालांकि उनका ब्लड प्रैशर, ऑक्सीजन लेवल सामान्य है। इसके अलावा उनका हार्ट और किडनी भी ठीक काम कर रहे हैं।
बता दें कि 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव जिम करते हुए ट्रेड मिल पर बेहोश होकर गिर गए थे। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। तब से लगातार राजू की हालत नाजुक बनी हुई है। उनके दोस्त, परिवार और फैंस राजू के ठीक होने के लिए लगातार प्रार्थना कर रहे हैं। हालांकि राजू की हालत पहले से ठीक बताई जा रही है। डॉक्टर्स की मानें तो अगर राजू के दिमाग के ऊपरी हिस्से में ऑक्सीजन पहुंच जाए तो वो ठीक हो सकते हैं।