‘द केरल स्टोरी’ को लेकर देशभर में विवाद देखने को मिल रहा है। फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है, जिसे लेकर तमाम लोग विरोध कर रहे हैं। पंश्चिम बंगाल और तमिल नाडू में फिल्म को बैन कर दिया गया है। इस बात पर फिल्म के निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और कहा था कि फिल्म को इन जगहों पर बैन किया गया है। अब सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म को बैन करने के लिए ममता सरकार को फटकार लगाते हुए नोटिस जारी किया है।

CJI चंद्रचूड़ ने की सुनवाई

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने निर्माताओं की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि जब ये फिल्म पूरे देश में चल रही है तो इसे वेस्ट बंगाल में बैन क्यों किया जा रहा है? भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की खंडपीठ ने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु को नोटिस जारी किया है।

आपको बता दें कि The Kerala Story इस साल की सबसे विवादित फिल्म बन गई है। जिसकी रिलीज से पहले ही इसे बैन करने की मांग होने लगी थी। तमाम विरोध के बाद इस फिल्म को 5 मई को देशभर में रिलीज किया गया और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। फिल्म को दर्शकों और बॉलीवुड हस्तियों समेत नेताओं का भी पूरा समर्थन मिल रहा है।

ममता सरकार ने इसे ये कहते हुए बैन किया था कि इससे राज्य की शांति भंग हो सकती है। जिसके बाद फिल्म के निर्माता सनशाइन पिक्चर्स और विपुल अमृचलाल शाह ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। उन्होंने एक याचिका दायर करते हुए अपनी बात रखी थी। उन्होंने याचिका में कहा था,”फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) की ओर से सर्टिफिकेट मिल चुका है और अब इसे कोई राज्य रिलीज से नहीं रो सकता है।”

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म की ओपनिंग से लेकर 7 दिनों की कमाई ने बाकी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने अब तक 77 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने 7वें दिन 11.75 करोड़ कमाते हुए सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ को पीछे छोड़ दिया है।